इस दिवाली अयोध्या नगरी को 21 लाख दीयों से रोशन किया जाएगा। इसके अलावा 22 जनवरी 2024 को राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. लेकिन पूरे अयोध्या में जश्न का माहौल अभी से देखने को मिल रहा है. राम की पैड़ी पर 200 फ़ीट की स्क्रीन पर रामायण के विभिन्न प्रसंग दिखाए जाएंगे।
अयोध्या नगरी में पिछले साल 15 लाख 76 हजार दीये जलाए गए थे. इसके साथ ही अयोध्या ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर इतिहास रच दिया। एक बार फिर से अयोध्या में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर की तारिख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, उससे जुड़ी और रोचक जानकारियां भी वैसे ही सामने आ रही हैं. अयोध्या में भगवान राम के जीवन के प्रसंगों के बारे में दिखाने का विशेष प्रबंध किया गया है.
अयोध्या में 200 फ़ीट की एक स्क्रीन लगाई गई है. ये दुनिया की दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन बताई गई है. इस पर लाइट एन्ड साउंड शो होगा। इसके जरिए भगवान राम के जीवन के अलग-अलग प्रसंगों को दिखाया जाएगा। इस स्क्रीन पर रामायण के प्रसंग लगातार चलेंगे, इनको आने वाले पांच साल तक इसी तरह चलने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी है.
राम की पैड़ी पर लगेगी स्क्रीन
बता दें कि ये स्क्रीन राम की पैड़ी पर लगाई गई है. हर रोज शाम को राम की पैड़ी पर देश- विदेश से आने वाले श्रध्दालु इसे देख सकेंगे। इस स्क्रीन का ट्रायल रन 5 नवम्बर से शुरू होगा।
बताया गया है कि इस कार्ययोजना को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. दीपोत्सव से पहले ये लाइट एंड साउंड शो शुरू कर दिया जाएगा। राम की पैड़ी पर 2000 से ज्यादा लोग इसे देख सकेंगे।
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसके बाद राम मंदिर दर्शन के लिए खुल जाएगा। इस बीच यहां विभिन्न तैयारियां चल रही हैं. तैयारियों पर बात करते हुए यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पिछली बार 15 लाख 76 हजार दीये जलाकर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था. इस बार रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 21 लाख दीये जलाए जाएंगे।इसके अलावा 22 जनवरी तक विभिन्न रामलीलाओं का मंचन भी होगा। इसके साथ सरयू नदी पर लेजर शो आदि की भी व्यवस्था होगी।