world championship of legends 2024; भारतीय चैंपियंस ने दी पाकिस्तानी चैंपियंस को करारी शिकस्त

world championship of legends

world championship of legends 2024; वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ़ लेजेंड्स 2024 का ख़िताब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत से हासिल कर लिया। मैच में 159 रन के टारगेट को भारतियों ने 19.1 ओवर में ही पूरा कर 5 विकटों से मैच को अपने नाम कर लिया।

पकिस्तान टीम की पारी ;

बर्मिंघम में हुए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बवल्लेबाज़ी का फैसला किया जिसमे शोएब मालिक ने अपनी धुआंधार पारी खेलते हुए 41 रन बनाए, वहीँ पाकिस्तान टीम के कप्तान यूनुस खान को भरतीय खिलाडी ने 7 रन में ही चलता कर दिया इन के अलावा कामरान अकबर ने 19 बॉल में 24 रन बनाए साथ इन्होने अपनी पारी में 4 चौके लगाए, इनके बाद शरजील खान ने 12 और मक़सूद 21 रन बनाकर ही पवेलियन की तरफ लौट गए। अफरीदी और तनवीर ने क्रमशः 4 और 19 रन बनाकर अपनी नाबाद पारी खेली । पाकिस्तान के खिलाडियों ने 7 विकटों में 156 रन बनाये। गेंदबजों में आमिर यामीन ने सबसे ज्यादा यानी भारतीय टीम की 2 विकटें चटकायीं।

PAKISTAN TEAM
PAKISTAN TEAM

भारतीय टीम की पारी ;

भारतीय क्रिकेट टीम के रोबिन उथप्पा का पहला विकेट दुसरे ओवर में ही चला गया जिसके बाद अम्बाती रायडू ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर किये रायडू ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया। टीम के थर्ड ऑडर के प्लेयर सुरेश रैना 2 रन बनाकर ही आउट हो गए, वहीं गुरकीरत सिंह ने 33 बॉल ने 34 रन बनाए, उनके बाद युसूफ पठान ने 16 बॉल में 30 रन बनाए। मैच के अंत में कप्तान युवराज सिंह और इरफ़ान पठान ने मैच में अपनी नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी और भारतीय चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ़ लेजेंड्स का ख़िताब को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में भारतीय लीजेंड बॉलर अनुरीत सिंह ने 3 विकेट चटकाए।

INDIAN LEGENDS
INDIAN LEGENDS

भारतीय टीम के प्लेइंग 11 ;

अम्बाती रायडू [विकेट कीपर], रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह [कप्तान], सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, युसूफ पठान, इरफ़ान पठान पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ल।

पाकिस्तान टीम के प्लेइंग 11 ;

कामरान अकमल [विकेटकीपर ], शरजील खान, शोहैब मक़सूद, शोएब मालिक, यूनुस खान [कप्तान], मिस्बाह-उल-हक़, शाहिद अफरीदी, आमिर यामीन, सोहैल तनवीर, वहाब रियाज़, सोहैल खान।

WINNING MOMENT OF PATHAN BROTHERS
yuvraj and irfan pathan winning moment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *