Workshop organized in Rewa Engineering College: इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा के ऑडिटोरियम में रेड रिबन क्लब और विद्युत् इनोवेशन के संयुक्त तत्वाधान में “ नशा मुक्त युवा : विज्ञान स्वास्थ्य एवं विधि “ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सीनियर चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ आनंद सिंह , विधि विशेषज्ञ एवं शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र तिवारी तथा संजय गांधी मेडिकल कालेज रीवा के सुपर स्पेशिलिटी ब्लाक के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही डी त्रिपाठी उपस्थित रहे ।
यह कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई ।कार्यशाला के संयोजक प्राध्यापक नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब डॉ सन्दीप पांडेय ने कार्यशाला का प्रारंभ स्वागत उदबोधन तथा रेड रिबन क्लब एवं विधुत इनोवेशन के प्रगति प्रतिवेदन के साथ किया । महाविद्यालय के अकादमिक डीन एवं सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर पी तिवारी ने कार्यशाला के विषय प्रवेश के साथ राष्ट्र की युवा शक्ति को नशा मुक्त भारत अभियान के साथ आगे आने का आह्वान किया ।
विषय विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ व्ही डी त्रिपाठी ने नशे से होने वाले ह्रदय रोगों पर बात की और कार्डियक हेल्थ टिप्स सुझाए ।विधि विशेषज्ञ प्राचार्य शा विधि महाविद्यालय डॉ योगेन्द्र तिवारी ने नशा मुक्ति , साइबर क्राइम एवं छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार को रोकने के लिए बने कानूनी पक्षों के साथ साथ युवाओं को पॉजिटिव वर्क एडिक्शन अपनाने का सुझाव दिया । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद सिंह ने नशे से दूर रहते हुए मानसिक स्वास्थय को सुद्रढ़ करने एवं डिप्रेशन से बचते हुए नैतिक एवम् सामाजिक कर्तव्यों से जुड़ने का सुझाव दिए तथा कार्यशाला के अंत में नशा मुक्ति की शपथ छात्र – छात्राओं को दिलाई ।
कार्यशाला का सफल संचालन प्रो. रजनीश चतुर्वेदी एवं प्रो. इच्छा श्रीवास्तव द्वारा किया गया । आभार ज्ञापन प्रो. शरद मिश्रा द्वारा किया गया ।विद्युत् इनिसियेटिव के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर मेकिंग व ब्लॉग राइटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को कार्यशाला के अंत में अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी के जैन, डॉ ए के दोहरे, डॉ मनोज सोलंकी, डॉ जी आर मंडलोई, डॉ बी आर घोरमारे, प्रो जी आर कुमरे, प्रो एम एस मंडलोई , प्रो सोनू नवगोत्री के साथ साथ शा पोलिटक्निक महाविद्यालय रीवा के प्राध्यापक डॉ ऋषिकेश त्रिपाठी एवं डॉ भावना पांडेय सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे
इस कार्यशाला के आयोजन में विद्युत् इनिसियेटिव टीम से डॉ प्रकाश अग्रवाल, डॉ. राजकुमार सिंह , प्रो. मनीषी वर्मा , प्रो.इच्छा श्रीवास्तव , प्रो.अनंत श्रीवास्तव, प्रो.स्मिता तिवारी, प्रो.निधि चंदेल, प्रो.सौम्या पाण्डेय, प्रो.आदित्य गुप्ता एवं सहयोगी छात्र छात्रा वोलियंटर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।