अग्निवीर भर्ती योजना। भारतीय सेना में नौकरी करने का जज्बा रखने वाली बेटियों के लिए अच्छा अवसर हैं। महिला मिलिट्री पुलिस विंग के तहत अग्निवीर रैली भर्ती का शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बेटियां अपने कार्ड और दस्तावेज के साथ सलेक्शन स्थल पर उपस्थित होकर नौकरी पा सकती है।
लखनऊ में होगी भर्ती
अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 18 फरवरी 2026 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लखनऊ कैंट स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 1000 महिला उम्मीदवार हिस्सा ले सकेगी और उनका आखिरी चरण का सलेक्शन हो सकेगा।
शार्ट आउट उम्मीदवार ही ले सकेगे हिस्सा
दरअसल जुलाई 2025 को महिला विंग की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम हुआ था और जिन अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा पास किया है। उन्हे अब 18 फरवरी को आखिरी चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के लिए दोनों राज्यों से कुल 1000 महिला उम्मीदवार हिस्सा लेगी। ऐसे उम्मीदवारों की आईडी में एडमिट कार्ड भेजा गया है। अभ्यर्थी अपनी ईमेल चेक करें और वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले लें।
जाने कब होना होगा हाजिर
रैली के दिन उम्मीदवारों को अनुशासन और समय का विशेष ध्यान रखना होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 4 बजे सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है। उसे अपने साथ एडमिट कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड या कोई वैध पहचान पत्र और सभी शैक्षणिक व आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ में लानी होगी। इनके बिना वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। उम्मीदवार बेवसाइट एवं सेंटर संपर्क करके और ज्यादा जानकारी ले सकते है।
