दिल्ली में बैग में मिली महिला की लाश, आरोपी सुल्तान फरार

delhi murder-

Delhi Murder Case: 26 नवंबर रविवार को पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में एक घर में बैग के अंदर 23 वर्षीय महिला का शव मिला, जिस पर गला घोंटने के निशान थे.

अधिकारियों के मुताबिक, महिला की लाश रविवार शाम फर्श बाजार पुलिस स्टेशन के नजदीक विश्वास नगर कॉलोनी से बरामद किया गया. मृतका की पहचान न्यू संजय नगर कॉलोनी निवासी शमा (23) के रूप में हुई. जिस कमरे में शव मिला है उसे मृतिका के मंगेतर सुल्तान ने ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए किराए पर लिया था. पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों की हाल ही में सगाई हुई थी और जल्द ही शादी होने वाली थी.

हत्या के बाद आरोपी सुल्तान फरार हो गया है. पुलिस को शक है कि मंगेतर ने ही गला घोंटकर उसकी हत्या की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 नवंबर की शाम 5 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि फर्श बाजार इलाके की गली नंबर 10 में संदिग्ध बैग मिला। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची तो बैग के अंदर से लड़की का शव निकला। उसके गले पर दुपट्टा लिपटा हुआ था. पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की की हाल ही में सगाई हुई थी.

शाहदरा के DCP रोहित मीना ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों वाली टीम ने मौके पर जरुरी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ये साफ नहीं हुआ है कि हत्या से पहले लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार जिस कमरे में शव मिला उसी में पैकेजिंग और डिलीवरी का काम होता था. खबर है कि वहां मंगेतर सुल्तान तीन अन्य लोगों के साथ काम करता था. सुल्तान के फरार होने के बाद शव तीन में से एक व्यक्ति को सबसे पहले मिला। मृतिका शमा के परिवार ने बताया कि पीड़िता 25 नवंबर की सुबह अपने घर से निकली और वापस नहीं लौटी। एक अधिकारी ने बताया कि वो संदिग्ध को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं. दिल्ली और अन्य राज्यों में छापेमारी भी चल रही है. पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने में जुटी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *