Winter Business Idea: देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि सर्दियों के मौसम में वैसे तो कई चीजों की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाले हैं, जिससे आप कम निवेश और कम समय में जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सूप के बिजनेस की. जिसकी ठंड के मौसम में डिमांड में जोरदार उछाल आता है. आप इस बिजनेस को दिन में केवल कुछ ही घंटे करेंगे तो भी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे.
कैसे करें शुरुआत
यह आप नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं. ठंड के मौसम में ताजे और गर्म सूप की डिमांड बढ़ जाती है. आप रोजाना केवल 3-4 घंटे सूप बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की डिमांड छोटे से लेकर बड़े शहरों में भी खूब रहती है. आप चाहे तो घर बैठे सूप बनाकर भीड़ वाली जगह जाकर इसे बेचकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
कैसे बेचें
यदि आप शॉप ओपन कर रहे हैं तो भीड़ भाड़ वाला इलाका चुनें, नहीं तो केवल स्टॉल लगाकर भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ठंड के मौसम में रात को लोग घूमने निकल जाते हैं. तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जो टूरिस्ट स्पॉट हो जहां लोग ज्यादा आते जाते हो. वहां आपकी एक छोटी सी सूप की स्टाल भी लोगों की नजर में आ जाएगी लेकिन इसके लिए जरूरी है बेहतरीन स्वाद. यदि आपके सूप का टेस्ट लोगों को पसंद आ जाता है तो फिर ग्राहक लौट कर आपके पास आएंगे.
कैसे बढ़ेगा मुनाफा
यदि आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कई वैरायटी के सूप रखें. बाकी ग्राहकों को ढेर सारे विकल्प मिल सके. यह ताज़गी भरा गरमा गरम सूप आपकी तिजोरी को भर सकता है.
मुनाफा स्ट्रेटजी
गौर कीजिए अब इस प्रमुख बात पर की आप शुरुआत में एक बाउल की कीमत कितनी रख सकते हैं. तो आप शुरुआती कीमत ₹10 से ₹15 के बीच में रख सकते हैं. जैसे-जैसे आपकी डिमांड में वृद्धि होगी वैसे-वैसे आप कीमत को ₹30 से ₹40 भी कर सकते हैं. इससे कम समय में ही आपकी सेल भी बढ़ जाएगी और मुनाफा भी बढ़ेगा. आप चाहे तो होटल और रेस्टोरेंट को भी सूप सप्लाई करवा सकते हैं जिससे भी आपका मुनाफा बढ़ सकता है. कई लोग केवल ठंड के सीजन में ही इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं और ठंड के सीजन में ही जबरदस्त मुनाफा कमा लेते हैं. केवल कुछ ही घंटे के काम से भी आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
