Winter Body Care: सर्दियों का मौसम जितना खूबसूरत होता है उतनी ही बड़ी चुनौती हमारे त्वचा को झेलनी पड़ती है। जी हां, एक तरफ ठंडी हवा के थपेड़े दूसरी तरफ हीटर और गर्म पानी का इस्तेमाल शरीर की स्किन को ड्राई कर देता है। इस मौसम में त्वचा की नमी खो जाती है, त्वचा रूखी खुरदरी और खुजली वाली हो जाती है। सिर्फ चेहरे की ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की त्वचा सर्दियों में अतिरिक्त ध्यान की मांग करती है।

सर्दियों में चेहरे ही नही पूरे शरीर को चाहिए स्पेशल केयर
हालांकि बाजार में कई प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है सेटाफिल से लेकर सेबामेड, परंतु यह काफी महंगे आते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं महंगे उत्पादों का विकल्प बताने वाले हैं ताकि आप भी घर पर नेचुरल टिप्स अपनाकर सर्दियों में ड्राई स्किन की परेशानी से छुटकारा पा सके।
आईए जानते हैं सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्या इस्तेमाल किया जा सकता है
- नारियल का तेल: सर्दियों में नहाने के बाद पूरे शरीर पर हल्का कुनकुना नारियल तेल लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है। यह त्वचा के खुरदुरेपन को काम करता है। नहाने के तुरंत बाद यदि कुनकुना नारियल तेल शरीर पर लगाया गया तो यह त्वचा में जल्दी समा जाता है और लंबे समय तक सुरक्षा परत की तरह काम करता है।
- शिया बटर कोको बटर: शिया और कोको बटर आसानी से आपको आयुर्वेदिक दुकानों पर मिल जाते हैं। सर्दियों में स्नान के बाद शीया या कोको अपनी पूरी बॉडी पर लगाने से आपकी बॉडी में नमी बनी रहती है
- ओटमील बॉडी स्क्रब: सर्दियों में एक आधा कप ओटमील में दो चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाकर आप स्क्रब बना सकते हैं। स्नान से पहले इसे पूरे शरीर पर हल्के हाथ से लगाकर धो देने से यह डेड स्किन हटा देता है और त्वचा को मुलायम बनाता है जिससे खुजली की समस्या समाप्त हो जाती है।
- शहद और ओलिव ऑयल का पेस्ट: दो बड़े चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पूरे शरीर पर लगाने से बॉडी को पोषण मिलता है। नहाने से 10 से 15 मिनट पहले यदि यह लगाया गया और कुनकुने पानी से शरीर धो दिया गया तो यह सुरक्षा परत तैयार कर देता है जिससे स्किन ड्राई नहीं होती।
- बादाम तेल और विटामिन ई कैप्सूल: रोजाना रात को सोने से पहले बादाम तेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलकर पूरे शरीर पर लगाएं। यह रूखी त्वचा के लिए सुपर फूड का काम करता है और खुजली और डेड स्किन की समस्या से भी मुक्त कर देता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
