TikTok ReEntry In India Will old TikTok users get their followers back: चीन से भारत के संबंध सुधरने (India China Relations) के बाद भारत सरकार ने चाइनीज ऐप टिकटॉक से बैन हटा दिया है ऐसा दावा (has Indian government has lifted the ban on the Chinese app TikTok) किया जा रहा है. इन दावों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत में टिकटॉक की वापसी के बाद भारत के टिकटॉक यूजर्स को पुराने फॉलोवर्स वापस मिल जाएंगे (Will Indian TikTok users get their old followers back after TikTok returns to India)
आपको याद होगा कि कोरोना के वक़्त भारत सरकार ने TikTok सहित 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था. यह बैन भारत चीन सेना के बीच हुए गलवान संघर्ष (Galwan Clash) के बाद ही लिया गया था. इसके बाद Indian Youtube Creators ने TikTok का पूर्ण बहिष्कार कर दिया था हालांकि उनका ऐसा करना कोई देशभक्ति का सन्देश नहीं था बस यह दोनों प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट क्रिएटर्स के आपसी झगडे की वजह से किया गया था। खैर अब ऐसी खबर आ रही है कि भारत में टिकटॉक की वापसी हो रही है (TikTok is making a comeback in India).
क्या भारत के टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर्स के फॉलोवर्स वापस मिल जाएंगे?
Will Indian TikTok content creators get their followers back: अगर टिकटॉक की वापसी होती है तो काफी हद तक यह संभव है कि इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स को उनके फॉलोवर्स वापस मिल जाएं लेकिन भारत में यह ऐप 4 साल तक बंद रहा इसी लिए अब ऐसी संभावना काफी कम है कि लो यूजर्स इसका इस्तेमाल करते थे वो अब भी टिकटॉक को पसंद करें। लेकिन यह ग्लोबली बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. YT, INSTAGRAM और FB के (How Many TikTok Users Are In The World ) बाद पूरी दुनिया में TikToK के 1.6 सबसे ज्यादा यूजर्स हैं.
क्या टिकटॉक इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स के फॉलोवर्स वापस करेगा
Will TikTok return followers to Indian content creators?: यह इस बात पर निर्भर करता है कि टिकटॉक ने भारत से बैन होने के बाद इंडियन यूजर्स के कंटेंट और उनके फॉलोवर्स का डेटा अपने डेटाबेस में रखा है या नहीं। अगर डेटा मौजूद है तो कंपनी चाहे तो वीडियोस और फॉलोवर्स वापस कर सकती है लेकिन ऐसे में फिर से उन्ही कंटेंट क्रिएटर्स का दबदबा रहेगा और नए कंटेंट क्रिएटर्स को मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा।
क्या भारत सरकार ने टिकटॉक से बैन हटा दिया है फैक्ट चेक
Has the Indian government lifted the ban on TikTok? Fact Check: सरकार ने कल स्पष्ट किया कि भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत में टिकटॉक को अनब्लॉक करने के आदेश का दावा करने वाला कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है। यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया था कि भारत में उपयोगकर्ता टिकटॉक की वेबसाइट के होमपेज को एक्सेस कर पा रहे हैं.
बैन हटने के बाद टिकटॉक ऐप प्ले स्टोर में क्यों नहीं दिखाई दे रहा
Why is the TikTok app not visible in the Play Store after the ban is lifted?: आपको गूगल प्ले स्टोर में TikTok का ऐप नहीं दिखाई देगा, क्योंकी बैन हटा ही नहीं है. लेकिन जरूरी नहीं है कि यह बैन हट नहीं सकता है. भारत के चीन के साथ रिश्ते सुधर रहे हैं, दोनों देशों के बीच ट्रेड भी हो रहा है ऐसे में सरकार आने वाले दिनों में टिकटॉक से बैन हटा सकती है.