Credit Card बंद कराने से पड़ेगा Credit Score में असर? जान लें ये जरूरी बातें

Credit Card Debt

Credit Card Closing: आज के दौर में हर हाथ में क्रेडिट कार्ड है, जी हां अब क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत बन गया है. अधिकतर लोग अपने खर्चों के लिए Credit Card का इस्तेमाल कर रहे हैं. और अगर बात नौकरी पेशा लोगों की करें तो नौकरी करने वाले युवा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ही रहे हैं. हालांकि इसके उपयोग को लेकर दो तरह की बाते हैं, पहला तो ये कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के काफी सारी फायदे होते हैं. तो दूसरा यह की यह उपभोक्तावाद को बढ़ावा देता है मसलन पैसे ना होने पर भी खर्च कराता है. फिर भी लोग इसे काफी पसंद करते है. क्रेडिट कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल मुसीबत भी बन सकता है.

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से क्या होगा?

वर्तमान समय में कई लोग क्रेडिट कार्ड के लाभ को देखते हुए एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखते हैं, जिसके बाद उनके लिए 2 से 3 क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. अधिक क्रेडिट कार्ड होने से बिल, एनुअल चार्ज जैसी अन्य चार्ज भी ज्यादा हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में कई लोग क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के बारे में सोचते हैं लेकिन क्या क्रेडिट कार्ड बंद कराने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है. चलिए जानते हैं.

Credit Card बंद कराने से Credit Score पर असर?

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराने जा रहे हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है. दरअसल, क्रेडिट कार्ड बंद करने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो घट जाता है, जिससे क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ता है. अब क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो की बात करें तो क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का मतलब है कि आप अपने कुल उपलब्ध क्रेडिट के कितने हिस्से का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड बंद करने से यह रेशियो कम हो जाता है, जिसका असर सीधा क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.

बंद कराने के फायदे

क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से क्रेडिट हिस्ट्री भी कम हो जाती है, जिससे क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड बंद कराने से कई फायदे भी होते हैं. जैसे क्रेडिट कार्ड बंद कराने से आप क्रेडिट कार्ड के लगने वाले कई तरह के चार्ज से बच सकते हैं और अपनी बचत कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से आप अपने खर्चों को कंट्रोल कर सकते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का फैसला सोच समझकर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *