toilet ek prem katha: रीवा में टॉयलेट नहीं होने पर पत्नी ने छोड़ा घर, पति ने प्रशासन से लगाई गुहार, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ देख प्रेरित हुई महिला

Wife leaves home for lack of toilet

Wife leaves home for lack of toilet in Rewa: रीवा में अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ (toilet ek prem katha) देख कर प्रेरित हुई महिला ने अपने पति का घर छोड़ दिया। ससुराल में शौचालय ना होने से नाराज पत्नी मायके चली गई। दरअसल महिला ने मोबाइल पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म देखी थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। बतादें कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म में नायिका ने टॉयलेट ना होने से नाराज होकर पति का घर छोड़ देती है।

इसे भी पढ़ें :मध्य प्रदेश में लोकसभा के बाद एक और चुनाव, मतदान और मतगणना की तारीख तय

यह मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील का है। सोमवार को जब शिकायत लेकर फरियादी चाकघाट थाने पहुंचा, तो रियल लाइफ में इस तरह का मामला देख पुलिस भी हैरान रह गई। चाकघाट थाना क्षेत्र के आमव गांव के प्रदीप मिश्रा पिता रंगू मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी। पत्नी रोशनी मिश्रा दो माह से मायके में है। कई बार बुलाने पर भी वह आने के लिए तैयार नहीं है। महिला का कहना है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा, तब तक वो वापस ससुराल नहीं आएगी।

शिकायतकर्ता प्रदीप मिश्रा ने चाकघाट थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। प्रदीप का कहना है कि वह इंदौर में 10 हजार रुपए की प्राइवेट नौकरी करता है। इतने कम पैसों में घर खर्च चलना ही मुश्किल है। ऐसे में शौचालय बनवाना उसके लिए संभव नहीं है। फरियादी ने शासन-प्रशासन से शौचालय बनवाने की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये पति-पत्नी का आपसी मामला है। जिसमें दोनों को समझाइश दी जा सकती है। योजनाओं के तहत शौचालय बनवाना पंचायत का काम है।

मूवी देखकर ससुराल छोड़ने का लिया निर्णय

वहीं इस मामले में प्रदीप की पत्नी रोशनी का कहना है कि घर में शौचालय नहीं होने के वजह से उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। यदि कभी दिन में शौचालय जाने की जरूरत पड़े तो रात होने का इंतजार करना पड़ता है। जिससे काफी परेशानी होती है। रोशनी के मुताबिक एक दिन मोबाइल में रील देखने के दौरान टॉयलेट एक प्रेम कथा (toilet ek prem katha) मूवी से जुड़ी एक रील देखी। जिसके बाद उसने पूरी मूवी देखी। मूवी और उसका उद्देश्य काफी पसंद आया। रोशनी ने उसी दिन निर्णय कर लिया कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बन जाता। तब तक वह ससुराल नहीं जाएगी। बतादें कि रोशनी ने कॉलेज तक की पढ़ाई की है और एक हाउस वाइफ है। शादी को चार साल हो गए हैं और दो बच्चे भी हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *