Why Rashmika Mandhana’s The Girlfriend Is Trending: रश्मिका की द गर्लफ्रेंड ने दिया वांगा की कबीर सिंह को करारा जवाब

Why Rashmika Mandhana’s The Girlfriend Is Trending

Why Rashmika Mandhana’s The Girlfriend Is Trending: रश्मिका मंदाना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द गर्लफ्रेंड ने तहलका मचा कर रख दिया है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उस समय यह लग रहा था यह भी एक सामान्य सी प्रेम कहानी होगी इसमें कॉलेज लव लाइफ का तड़का दिखाई देगा। लेकिन अब जब फिल्म रिलीज हुई है तो इसके कंटेंट, कहानी और प्रेजेंटेशन ने लोगों को अपना फैन बना लिया है।फ़िल्म में रश्मिका कि उनकी धुआंधार परफॉर्मेंस के लिए बहुत तारीफ हो रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यह रश्मिका की करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है।

Why Rashmika Mandhana’s The Girlfriend Is Trending
Why Rashmika Mandhana’s The Girlfriend Is Trending

शुरुआत तो धीमी रही पर सोशल मीडिया की चर्चा ने फ़िल्म को दिया बूस्ट

द गर्लफ्रेंड एक तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना व दीक्षित शेट्टी हैं। रश्मिका मंदाना की यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज की गई। फिल्म रिलीज के पहले दिन तो इतनी चर्चा में नहीं थी, पहले दिन फिल्म को रिस्पांस भी बड़ा ठंडा ही मिला था। लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे फिल्म के रिव्यूज बाहर आना शुरू हुए वैसे-वैसे इस फिल्म की ऑनलाइन चर्चा बढ़ती चली गई।
जो भी दर्शक बाहर आए उन्होंने इस फिल्म को कबीर सिंह के लिए करारा जवाब कहा है।

फेमिनिस्ट बनीं रश्मिका दिखाया वांगा की कबीर सिंह को आईना

फिल्म की कहानी हैदराबाद के एक आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के इर्दगिर्द घूमती है।रश्मिका ने भूमि नामक एक की लड़की का किरदार निभाया है जो लिटरेचर की स्टूडेंट है, और राइटर बनने का सपना देखती है। कॉलेज में उसकी मुलाकात विक्की उर्फ विक्रम से होती है, जो कंप्यूटर साइंस का छात्र है। विक्रम भूमि में अपनी मां का अक्स देखता है और धीरे-धीरे उसे प्यार के जाल में फंसाना शुरू करता है। शुरू में भूमि विक्रम को भाव नहीं देती है लेकिन धीरे-धीरे भूमि विक्रम के प्यार में पड़ जाती है।

और पढ़ें: धुरंधर में आर माधवन का अजय डोभाल स्टाइल अवतार

लेकिन ये रिश्ता आगे बढ़ने के साथ ही विक्रम का ऑब्सेशन, मैनिपुलेशन और कंट्रोलिंग बिहेवियर सामने आ जाता है। फिल्म की असली कहानी इसके बाद ही शुरू होती है जब रश्मिका की किरदार को इन सारी चीजों की हकीकत पता चलती है तो वह विक्रम के खिलाफ आवाज उठाती है और उसका मुंह तोड़ जवाब भी देती है।

रश्मिका का यह किरदार इस कंट्रोल करने वाली मानसिकता के खिलाफ जिस तरह खड़ा होता है और पूरी सोसाइटी से लड़कर अपनी आवाज उठाता है, वह काबिले तारीफ है। यही वजह है कि यह फिल्म कबीर सिंह का जवाब बताई जा रही है। फिल्म में हर उस मुद्दे को उठाया गया है जिसको लेकर कबीर सिंह में बहुत ही ज्यादा विवाद हुआ था। रश्मिका की द गर्लफ्रेंड उन सारे बेतुके सवालों के जवाब देती है जो कबीर सिंह का विरोध करने वाली महिलाओं से पूछे गए थे।

यह फिल्म महिलाओं के आत्मसम्मान का पक्ष सामने रखती है। यह फ़िल्म बताती है कि किसी लड़की को प्यार में फंसाना खेल नहीं है। द गर्लफ्रेंड प्यार को प्यार की तरह से देखने की बात करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *