सस्ता क्यों हो रहा है सोना? 10 दिन में 10 हजार कीमत कम हुई

Why Gold Price Is Falling: सोना (Gold Price Today) और चांदी (Silver Rate) में लगातार गिरावट जारी है। 30 अक्टूबर 2025 को 10 ग्राम सोना ₹1,375 सस्ता होकर ₹1,19,253 पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,033 गिरकर ₹1,45,600 प्रति किलो हो गई। पिछले 13 दिनों में सोने की कीमत ₹10,246 और चांदी ₹25,675 तक लुढ़क चुकी है।

सोना सस्ता क्यों हो रहा?

Why is gold getting cheaper: त्योहारों का सीजन खत्म होने से भारत में सोने की खरीदारी में भारी कमी आई है। शादियों का सीजन अभी दूर है, जिससे लोकल ज्वेलरी डिमांड (Jewelry Demand India) कमजोर पड़ी।

ग्लोबल टेंशन में राहत सोना को सेफ-हेवन एसेट (Safe Haven Asset) माना जाता है। मिडिल ईस्ट और यूक्रेन संकट में कमी के संकेत मिलने से इंटरनेशनल निवेशक सोने से बाहर निकल रहे हैं।

प्रॉफिट बुकिंग और ओवरबॉट सिग्नल (Profit Booking) 17 अक्टूबर को सोना ऑलटाइम हाई ₹1,30,874 पर पहुंचा था। अब RSI इंडिकेटर ओवरबॉट जोन दिखा रहा है, जिससे ट्रेडर्स बिकवाली कर रहे हैं

रेट के हिसाब से आज का भाव (Gold Rate by Karat)

कैरेटकीमत (10 ग्राम)
24K₹1,19,253
22K₹1,09,236
18K₹89,440


सोना खरीदने से पहले ये 2 बातें याद रखें (Gold Buying Tips)

  1. BIS हॉलमार्क चेक करें (Hallmark Gold) – AZ4524 जैसा कोड
  2. IBJA रेट क्रॉस-चेक करें (Verify Gold Rate) – GST और मेकिंग चार्ज अलग जोड़ें

क्या सोना खरीदने का यह सही समय है?

Is this the right time to buy gold: अगर शादी-ब्याह या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Gold Investment) के लिए सोना लेना है, तो वर्तमान गिरावट फायदेमंद हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *