Why Finland Is The Happiest Country In The World: World Happiness Index 2025 के अनुसार फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश (Finland Is The Happiest Country) है. फ़िनलैंड लगातार 8वीं बार World Happiness Index 2025 में पहले नंबर पर आ रहा है. World Happiness Index 2025 में भारत की रैंक (India Rank In World Happiness Index 2025) 118 है वो भी 147 देशों की लिस्ट में, भारत इस मामले में पाकिस्तान (India Vs Pakistan In Happiness Index 2025) और नेपाल (India Vs Nepal In Happiness Index 2025) से पीछे है. खैर वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत इतना पीछे क्यों है? इसका जवाब हर भारतीय को मालूम है लेकिन सवाल ये है कि फ़िनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश क्यों है? (Why Finland Is The Happiest Country In The World) ऐसे इसका जवाब जानते हैं.
फिनलैंड की नागरिता के लिए आवेदन कैसे करें
फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश क्यों है?
Why is Finland the happiest country in the world: आपको ये ध्यान में रखना होगा कि किसी देश के खुशहाल होने के पीछे का कारण सिर्फ ये नहीं हो सकता कि वह देश कितना अमीर है. इस मामले में फ़िनलैंड भारत से काफी पीछे है. India Vs Finland GDP या India Vs Finland Economy की बात करें तो फ़िनलैंड की इकोनॉमी (Finland DGP) लगभग 300 बिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा है, मतलब 26 लाख करोड़ रुपए। और भारत की जीडीपी 3.8 ट्रिलियन डॉलर है. यानी भारत की जीडीपी फ़िनलैंड से 12 .90 गुना ज्यादा है लेकिन हैप्पीनेस इंडेक्स के मामले में फ़िनलैंड भारत से काफी आगे है. यानि पैसों से ख़ुशी नहीं मिलती है.
फ़िनलैंड सबसे खुशहाल देश क्यों है
What is Finland’s secret to happiness: फ़िनलैंड के लोगों के अपने देश में खुश करने के पीछे कोई रहस्य नहीं है न ही रॉकेट साइंस है. फ़िनलैंड के खुशहाल होने के पीछे 7 फैक्टर्स हैं.
- उच्च जीवन स्तर और सामाजिक सुरक्षा: फ़िनलैंड में एजुकेशन फ्री है, हेल्थ सर्विसेस फ्री हैं, और मजबूत सामाजिक कार्यप्रणाली है. यहां बेरोजगारों को सरकार की तरफ से लाभ मिलते हैं, परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टियां मिलती हैं, लोगों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलती है.
- समानता: फिनलेंड में आर्थिक समानता न के बराबर है, सबसे पास पर्याप्त पैसा है, धन और नौकरी, कारोबार के अवसर सभी के लिए बराबर हैं.
- प्रकृति से जुड़ाव: फ़िनलैंड के लोग प्रकृति से जुड़े लोग है. इनके नेचर के करीब रहना पंसद है. ये देश खूबसूरत है, प्रदूषण कम है. प्रकृति के करीब रहने से तनाव कम होता है.
- शिक्षा का स्तर: फ़िनलैंड का एजुकेशन दुनिया के सबसे बेहतरीन एजुकेशन सिस्टम में गिना जाता है. यहां बच्चों को एग्जाम का प्रेशर नहीं दिया जाता बल्कि यहां उनके टेलेंट और क्रिएटिवनेस को निखारने का काम किया जाता है.
- भरोसा और पारदर्शिता: फ़िनलैंड के लोग अपनी सरकार पर भरोसा करते हैं, यहां भ्रष्टाचार बहुत कम है, यहां सरकार हर मसले पर जवाबदेह है, यहां नेता जनता को लूटते नहीं हैं, दबंग और बाहुबली नहीं बन जाते हैं.
- वर्क लाइफ बैलेंस: फ़िनलैंड में काम के साथ निजी जीवन को प्राथमिकता दी जाती है. यहां दफ्तरों में शोषण नहीं होता है. छुट्टी लेने पर डबल सैलरी नहीं कटती, यहां काम कम है और सुकून ज्यादा है, लोगों को परिवार के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त छुट्टियां मिलती हैं.
- सामुदायिक भावना: फ़िनलैंड के लोग काफी फ्रेंडली होते हैं, एक दूसरे की मदद के लिए आतुर रहते हैं.
ऐसा नहीं है कि फ़िनलैंड के लोगों के जीवन में गम नहीं होगा, शिकायते नहीं होंगी। मगर कम से कम उन्हें ये तो पता है कि उनके टैक्स का दिया पैसा विकास में खर्च हो रहा है किसी नेता या अफसर की जेब में नहीं जा रहा, उन्हें ये तो पता है कि राह चलते उन्हें कोई लूट नहीं लेगा, कोई किसी की बेटी का रेप नहीं कर देगा, पुलिस शोषण नहीं करेगी, कोर्ट में जज बिकाऊ नहीं होगा।