वर्ल्ड कप में अपने ख़राब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका के खेल मंत्री ने लिया ये फैसला। श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 9 में से 7 मैच खेले हैं. जिनमें से 2 में जीत मिली और 5 में पराजय का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका रिकॉर्ड 302 रन से हारी थी. भारत ने 357 रन बनाए थे, लेकिन श्रीलंका इस मुकाबले में 55 रन में ही ढेर हो गई.
नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका आज प्वाइंट टेबल में अफगानिस्तान से भी नीचे 7वें पायदान पर आ गई है. जबकि, इसी श्रीलंका ने एक बार सभी दिग्गज टीमों को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. अब ऐसे में श्रीलंका की टीम की ख़राब हालत को देखकर वहां के क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का बड़ा फैसला लिया गया है.
अब क्या होगा?
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के भंग होने के बाद नए सेलेक्टर्स और बोर्ड अध्यक्ष को नियुक्त किया जा सकता है। साथ ही कुछ खिलाड़ियों में भी बदलाव किया सकता है. क्योंकि श्रीलंका के कई खिलाड़ी जीरो पर ही आउट हो चुके हैं. इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं में भी बदलाव किया जा सकता है.
क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार
ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम को चुनने वाले क्रिकेट बोर्ड को किसी देश ने भंग कर दिया हो. उधर, पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पहले कहा कि वो वर्ल्ड कप के बाद गंभीर फैसला ले सकता है. पीसीबी चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल-हक़ ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी कमीशनखोरी के गंभीर आरोप से घिरे हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि पीसीबी भी कठोर फैसला लेने जा रही है.
प्वाइंट टेबल पर कौन सी टीम टॉप पर?
वर्ल्ड कप में प्वाइंट टेबल की बात करें, तो भारत अब तक के सभी 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ टॉप पर है. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 8 मैच खेले हैं. उसने 6 मैच जीते हैं और फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के 12 अंक हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसमें से 5 जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं.
चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड है. उसने 8 मैच खेले हैं और 4 जीतकर 8 अंक जुटाए हैं. अगर न्यूजीलैंड अपना अगला मैच हार जाता है तो उससे ठीक नीचे के पकिस्तान की किस्मत खुल सकती है. पाकिस्तान ने भी अब तक 8 मैच खेलकर 4 जीते उसके 8 अंक ही हैं. इससे अब कयास लगाए जाए रहे हैं कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँच सका, तो उससे भी भारत का सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है.