पोप फ्रांसिस ने माफ़ी क्यों मांगी? जानें पूरा मामला

pop

Pope Francis News: पोप फ्रांसिस ने इटली के पादरियों के साथ पिछले दिनों हुई एक बैठक में समलैंगिक पुरुषों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस बैठक में लगभग 250 से ज्यादा पादरी शामिल हुए थे. इस दौरान पोप फ्रांसिस द्वारा समलैंगिक पुरुषों के पादरी बनने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज जॉइन करने को लेकर विरोध जताया गया था.

Pope Francis News: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) पर समलैंगिक पुरुषों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अब उन्होंने माफी मांग ली है. पोप पर समलैंगिक पुरुषों को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि पोप का इरादा किसी भी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने का नहीं था और वो उन लोगों से माफी मांगते हैं जो एक शब्द के इस्तेमाल से आहत हुए हैं.

Why did Pope Francis apologize: इटली के बिशप्स के साथ पिछले सप्ताह हुई एक बैठक के दौरान पोप फ्रांसिस ने समलैंगिक पुरुषों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस एक बैठक में लगभग 250 से ज्यादा बिशप शामिल हुए थे. इस दौरान 87 साल के पोप फ्रांसिस ने समलैंगिक पुरुषों के पादरी बनने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज जॉइन करने का विरोध जताया था. यहां उन्होंने समलैंगिक लोगों के लिए इटालियन भाषा के एक बेहद अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.

‘फेगोट’ शब्द का इस्तेमाल

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पोप फ्रांसिस द्वारा समलैंगिक पुरुषों के लिए ‘फेगोट’ शब्द का उपयोग किया था. पोप फ्रांसिस ने पादरियों से जोर देकर कहा कि समलैंगिक पुरुषों को पादरी की ट्रेनिंग न दी जाए. पोप ने कहा कि पादरी बनने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज में पहले ही बहुत फ्रोसियागिन (Frociaggine) हैं. यह एक रोमन शब्द है, जिसका हिंदी मतलब है ‘समलैंगिकता’.

इसे भी पढ़ें-Papua New Guinea Landslide Death: धरती फटी और सीधे समा गए 2000 हजार लोग

बयान के बाद क्या कहा गया?

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने एक बयान जारी करते हुए पोप फ्रांसिस की टिप्पणियों के बारे में मीडिया में उठे सवाल को स्वीकार किया. ब्रूनी ने कहा कि जैसा कि पोप ने कई अवसरों पर कहा है कि चर्च में हर किसी के लिए जगह है. चाहे हम जैसे भी हों. न तो कोई बेकार है और न ही कोई जरूरत से ज्यादा है. ब्रूनी ने कहा कि पोप का इरादा कभी भी किसी को और न ही खुद को समलैंगिकता विरोधी शब्दों से अपमानित व्यक्त करने का नहीं था. ऐसे में पोप उन सभी से माफी मांगते हैं जो दूसरों के द्वारा की गई रिपोर्ट से आहत हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *