Gauri Khan ED Notice: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ED नें नोटिस क्यों भेजा?

Gauri Khan

Gauri Khan ED Notice: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ED के द्वारा नोटिस भेजा गया है। गौरी खान लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस ग्रुप ने गौरी खान को साल 2015 में इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया था। अब कंपनी द्वारा किए गए पेमेंट की पुरी जानकारी मांगी गई है। कंपनी पर निवेशकों (Investors) और बैंक का भारी रकम लेनें का आरोप है। गौरी खान अब इस कंपनी की जांच के दायरे में आ रही हैं। हालांकि अभी तक गौरी खान का इसपर तो कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन इस कार्रवाई में गौरी खान से पूछताछ होना तो तय है. तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

नोटिस भेज ED नें गौरी खान से क्या पूछा?

लखनऊ ब्रांच के ED ने गौरी खान (Gauri Khan) को भेजे नोटिस में पूछा है कि तुलसियानी ग्रुप ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कितना पैसा दिया था. यह पैसे उनको कैसे दिए गए हैं। इसके लिए क्या-क्या कॉन्ट्रैक्ट हुए हैं और इस कॉन्ट्रैक्ट का कागज भी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को दिखाने के लिए कहा गया है। नोटिस में यह भी पूछा गया है कि तुलसियानी ग्रुप ने उनके बैंक अकाउंट में कितना जमा किया है।

गौरी खान के खिलाफ केस किसने और क्यों किया?

फरवरी 2023 में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह नें तुलसियानी ग्रुप के डायरेक्टर अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना था की, गौरी खान के कंपनी का प्रचार करने की वजह से ही उन्होंने साल 2015 में तुलसियानी ग्रुप का 85 लाख रुपये की कीमत का एक फ्लैट खरीदा था, गौरी खान द्वारा कंपनी का प्रचार करने की वजह से ही उन्होंने वर्ष 2015 में तुलसियानी ग्रुप का 85 लाख रुपये की कीमत का एक फ्लैट खरीदा था, उनकी विश्वसनीयता ब्रांड के साथ जुड़ी हुई थी। इसलिए मैंने खरीदा था। लेकिन अब बिल्डर फ्लैट पर न तो रहने दे रहा है और न ही पैसा वापस कर रहा है।

बिल्डर ने बैंक से कितना कर्ज लिया?

ED की शुरुआती जांच में पता चला है कि तुलसियानी बिल्डर ने पंजाब नेशनल बैंक (Forged Documents) के माध्यम से 4.63 करोड़ का कर्ज लिया था। तुलसियानी बिल्डर को जब बैंक द्वारा नोटिस भेजा गया तो बिल्डर नें जवाब नहीं दिया। बैंक मैनेजर की कम्प्लेन पर तुलसियानी ग्रुप के (Director) महेश तुलसियानी और (Former Director) पर लखनऊ की हजरतगंज थाना में केस हुआ था। वहीं (Investors) का करोड़ों रुपया लेनें के आरोप में लखनऊ पुलिस ने अजय तुलसियानी और अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार किया था। ED की शुरुआती जांच में निवेशकों और बैंक की 30 करोड़ रुपए से अधिक रकम हड़पने की पुष्टि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *