Kantara Chapter 1 First Look: कन्नड़ एक्टर, राइटर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने अपने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 27 नवंबर को Kantara Chapter 1 का फर्स्ट लुक अनवील होने वाला है. लेकिन फैंस इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि Kantara के बाद रिलीज हो रहे दूसरे पार्ट Kantara 2 को Kantara Chapter 1 क्यों बोला जा रहा है?
Kantara 2 First Look: ”कांतारा” ये शब्द सुनते ही मन में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली धुन बजती है और ‘वराह रूपम’ गाने के विजुअल्स चलने लगते हैं. पिछले साल Kantara देखने के बाद से ही फैंस इसके सीक्वल की डिमांड और इंतजार करने लगे थे. KGF 2 के बाद कन्नड़ सिनेमा की सबसे सफल फिल्म Kantara के फैंस के लिए बहुत धांसू खबर है. 27 नवंबर को Kantara Chapter 1 का First Look लॉन्च होने वाला है. फिल्म के निर्देशक और लेखक ऋषब शेट्टी (Rishab Shetty) ने खुद ये जानकारी दी है. लेकिन फैंस, मेकर्स की एक बार को लेकर कन्फ्यूज हैं. वो ये है कि जब Kantara के बाद उसका दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है तो इसे Kantara Chapter 1 क्यों कहा जा रहा? जबकि इसका टाइटल तो Kantara 2 होना चाहिए था.
ऋषब शेट्टी द्वारा निर्देशित कांतारा फिल्म वराह देव और कन्नड़ क्षेत्र में मनाए जाने वाले त्यौहार बहुत कोला (Bhut Kola) पर बेस्ड है. दक्षिण भारत के रहने वाले तो इन त्यौहार के बारे में पहले से जानते थे लेकिन जब से हिंदी ऑडियंस ने इस फिल्म को देखा तो उनकी भी पंजुरली दैव (Panjurli Dev) के प्रति आस्था बढ़ गई. ये फील एक शानदार सिनेमा का कमाल था.
कांतारा फिल्म सिर्फ 12 करोड़ रुपए के बजट में बनी लेकिन इसने 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर खुद को कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म साबित कर दिया। कांतारा से पहले 100 करोड़ में बनी प्रशांत नील (Prashanth Neel) की KGF 2 ने 1200 करोड़ रुपए की कमाई थी थी. खैर हम टॉपिक पर वापस लौटते हैं और जानते हैं कि कांतारा 2 को कांतारा चैप्टर 1 क्यों कहा जा रहा?
Story Of Kantara Chapter 1
दरअसल कांतारा के सफल होने के बाद ही ऋषभ शेट्टी ने इसके दूसरे पार्ट को लिखना शुरू कर दिया था. ऋषब शेट्टी ने पहले ही बता दिया था कि वे कांतारा का सीक्वल नहीं प्रीक्वल (Kantara Prequal) बना रहे हैं. बोले तो पहले की कहानी। अब Kantara Chapter 1 में कहानी आगे नहीं पीछे की तरफ जाएगी। शायद दर्शकों को पंजुरली देव के पौराणिक इतिहास के दृश्य भी दिखाए जाएं। इस फिल्म में ऋषभ शायद ही स्क्रीन में नज़र आएं क्योंकि कहानी फिल्म के किरदार ‘शिवा के पैदा होने से पहले की है. लेकिन ये भी हो सकता है कि एंडिंग में शिवा और उसके बचपन में ही जंगल से गायब हो चुके पिता के रहस्य के बारे में भी बताया जाए.
कांतारा चैप्टर 1 कब रिलीज होगी
Kantara Chapter 2 Release Date: 27 नंबर को फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि अगले साल फरवरी तक Kantara 2 Teaser और ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाए, और 2024 के मिड में फिल्म रिलीज हो जाएगी।