AAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष Arvind Kejriwal इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है. इन चर्चाओं की वजह है, ED के बुलावे में न जाना। अरविन्द केजरीवाल ने बाकायदा ED को एक चिट्ठी लिखकर बता दिया है कि हम आपके बुलावे में आने वाले नहीं हैं. पुरे भौकाल के साथ केजरीवाल इन दिनों चुनावी यात्रा में है. बता दें कि दिल्ली के मुख्य मंत्री इन दिनों मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार में बड़ी शक्ति के साथ लगे हुए हैं
Arvind Kejriwal old tweets: हुआ ऐसा कि ED ने अरविन्द केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन AAP प्रमुख जाने से इंकार कर दिए. यही नहीं केजरीवाल ने ED के समान को लेकर BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कहने पर ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
Arvind Kejriwal ED news: आम आदमी पार्टी की राजनेत्री आतिशी ने शंका जताया था कि इस मामले के पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. आप के विद्यायक सौरभ भारद्वाज ने भी ऐसा ही कहा है.
ऐसे माहौल में अरविन्द केजरीवाल के पुराने ट्वीट्स खोदे जाने और इस खुदाई में निकल रहे हैं. पूर्व में दूसरे नेताओं पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप। तो आइये झाकते हैं अरविन्द केजरीवाल के पुराने ट्वीट
केजरीवाल ने 15 मार्च 2012 को एक पोस्ट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
नवम्बर 2012 में उन्होंने BJP नेता नितिन गडकरी पर ऐसे ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने ये लिखा था.
भाजपा की ओर से बेशर्मी से गडकरी के भ्रष्टाचार का समर्थन करना और उसे उचित ठहराना शर्मनाक है। यह दर्शाता है कि भाजपा और कांग्रेस का चरित्र एक जैसा है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
2013 में दिल्ली की तत्कालीन मुख्या मंत्री शिला दीक्षित को भ्रष्टाचार के आरोप में घेरा था. उन्होंने लिखा था.
शीला के भ्रष्टाचार पर आज नजफगढ़ में हमारी सार्वजनिक बैठक थी. पुलिस आ गई है और मंच और टेंट हटा रही है. शीला घबरा गयी?
एक ऐसा ही पोस्ट जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है.इसमें उन्होंने लिखा था,
“देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए 100 बार मुख्यमंत्री की कुर्सी कुर्बान”
AAP सुप्रीम केजरीवाल ने कई बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और कपिल सिब्बल भी शामिल हैं.
केजरीवाल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh से भी इस बारे में सवाल किया था. उन्होंने पूछा था,
“भ्रष्टाचारी कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को अपना चेहरा बनाया. मनमोहन सिंह कांग्रेस और अपनी सरकार के अंदर भ्रष्टाचार को नहीं रोक पाए.”
केजरीवाल ने BJP के नेता हर्षवर्धन पर भी सवाल किया था. उन्होंने पूछा,
भ्रष्ट भाजपा ने अब दिल्ली में हर्ष वर्धन को अपना चेहरा बनाया है। इतने सालों में एमसीडी में बीजेपी के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हर्षवर्धन ने क्या किया?
BJP पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने जे. पी. नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने पर भी प्रश्न पूछा था.
वहीं अरविन्द केजरीवाल ने यह भी सवाल किया था कि भ्रष्टाचार को इस्तीफा देने बस से काम नहीं चलेगा। उन्हें जेल भी जाना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में कथित शराब घोटाले में करोड़ों रूपए का हेर-फेर हुआ है. इस मामले में ED की टीम ने अरविन्द केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं उन्होंने और उनकी पार्टी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है. केजरीवाल के इतने सारे ट्वीट्स इसलिए वायरल हो रहे है की उन्हें ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. ED के ऊपर दवाब बनाया था कार्यवाही को लेकर, लेकिन अब जब ED उन्हने पूछताछ के लिए बुला रही तो वो क्यों नहीं जा रहे हैं. ऐसे सवाल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि प्रॉब्लम क्या है क्यों नहीं जा रहे हो ED के बी बुलाने पर.