Death of Junior Mahmood: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार जूनियर महमूद (Junior Mahmood) ने 8 दिसंबर की रात 2 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। पेट के कैंसर की वजह से लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निधन के बाद उन्होंने अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ दिया है. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई है.
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का निधन हो गया है. उन्होंने 67 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. पिछले काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. अंत में उन्होंने 8 दिसंबर की देर रात 2 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया गया कि अभिनेता कैंसर के चौथे स्टेज की वजह से मुंबई की एक अस्पताल में भर्ती थे.
पूरी हुई जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा
Junior Mahmood’s last wish: बीते दिनों उन्होंने अपने दोस्त जितेंद्र (Jitendra) और सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) से मुलाकात की थी. अभिनेता ने अपने दोस्तों से मिलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि मैं अपने आखिरी समय में बचपन के मित्र जीतेन्द्र और सचिन से मिलना चाहता हूं. इस दौरान उनकी मुलाकात की फोटो भी सामने आई थी. जिसमें जूनियर महमूद की हालत देख जितेंद्र की आंखे नम हो गई थीं. उनके साथ जॉनी लिवर भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर की सुबह जुमे की नमाज के बाद जुहू के कब्रिस्तान में जूनियर महमूद को सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा।
उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, बहु और 1 पोता है. जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था. उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था. कुछ दिनों पहले ही मास्टर राजू ने उनके पेट के कैंसर की जानकारी दी थी. उनके बीमार होने की फोटो सोशल मीडिया में देखते ही उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को दुख पहुंचा।
कौन थे जूनियर महमूद?
Who was Junior Mahmood: जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था. सिल्वर स्क्रीन के लिए उन्होंने जूनियर महमूद नाम को अपनाया था. उन्होंने बॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्हें फिल्मों में ख़ास पहचान मिली। उन्हें ‘बचपन’, ‘गीता जाता चल’, ‘कटी पतंग,’ ‘मेरा नाम जोकर’, ‘ब्रम्हचारी’ संग अन्य फिल्मों में देखा गया था. उनके दोस्त सचिन पिलगांवकर को भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में देखा गया था. दोनों की जोड़ी काफी सफल रही. इतना ही नहीं उन्होंने 265 से ज्यादा फिल्मों में 7 भाषाओं में काम किया था.