आतंकी Gurpatwant Singh Pannu की हत्या की कौन करवाना चाहता है! अमेरिका ने भारत पर क्या आरोप लगाए?

Guru Patwant Singh Pannu

USA On Gurpatwant Singh Pannu: अमेरिका ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की वही लोग अब खालिस्तानी संगठन SJF कमांडर ‘गुरपतवंत सिंह पन्नू’ की हत्या की साजिश रच रहे थे जो नाकाम हो गई.

अमेरिकी सरकार ने दो भारतीय नागरिकों पर खालिस्तानी आतंकी ‘गुरपतवंत सिंह पन्नू’ की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने ये भी कहा है कि Gurpatwant Singh Pannu की साजिश को उन्ही के ख़ुफ़िया अधिकारीयों ने नाकाम किया है, वरना जिन लोगों ने कनाडियन आतंकी ‘हरदीप सिंह निज्जर’ की हत्या की है वो लोग पन्नू को भी मौत के घाट उतार देते। अमेरिका ने भारत सरकार के एक अधिकारी कोड नेम ‘CC-1’ और निखिल गुप्ता नामक शख्स पर निज्जर की हत्या और पन्नू के मर्डर प्लान करने का दावा किया है.

अमेरिका ने पन्नू को लेकर भारत पर लगाए आरोप

अमेरिका में New York South जिले के अटॉर्नी ऑफिस ने एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें लिखा गया,

18 जून को दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख मंदिर के बहार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी. निज्जर पीड़ित ‘गुरपतवंत सिंह पन्नू’ का सहयोगी था और उसकी ही तरह सिख अलगाववादी आंदोलन का नेता और भारत सरकार का आलोचक था. अगले दिन निखिल गुप्ता ने एक अमेरिकी अंडरकवर अफसर ‘Hitman’ को बताया कि उसके टारगेट में निज्जर के अलावा भी कई लोग हैं. गुप्ता ने हिटमैन को बताया कि पन्नू की हत्या के लिए अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

साफ़ शब्दों में कहें तो जिस तरह कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी ‘हरदीप सिंह निज्जर’ की हत्या के आरोप लगाए हैं उसी तरह अब अमेरका भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप दो भारतीय नागरिकों पर भारत सरकार पर लगा गया है. अमेरिका पन्नू को अपना नागरिक मनाता है लेकिन वो भारत के लिए एक आतंकी है.

पन्नू की हत्या के लिए किलर की तलाश की गई

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी करते हुए आरोप लगाए कि-

भारत में बैठे ख़ुफ़िया अधिकारी CC-1 के कहने पर निखिल गुप्ता ने पन्नू की हत्या के लिए एक किलर की तलाश शुरू की. इसी तलाश में निखिल का एक ऐसे शख्स से कॉन्टैक्ट हुआ जो अपराधियों के साथ उठता-बैठता था और वो अमेरकी एजेंसियों का एक मुखबिर था. इसी ने निखिल गुप्ता को ‘हिटमैन’ बता कर अमेरिकी ख़ुफ़िया अधिकारी से मिलवाया था.

हिटमैन अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंसी का एक अंडरकवर एजेंट था. पन्नू की हत्या के लिए निखिल ने हिटमैन को 1 लाख USD की सुपारी देने की डील कन्फर्म की. इसके बाद अमेरिका ने 30 जून 2023 के दिन निखिल गुप्ता को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *