कौन हैं Meera Murati जिन्हे Chat GPT का नया CEO बनाया गया है? क्या है इनका इंडिया कनेक्शन

Meera Maruti

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। ओपन AI ने बताया की पिछले CEO को हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है.

Meera Murati koun hain: बीते 17 नवंबर को चैट GPT बोर्ड ने ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को कंपनी ने बहार कर दिया है. इसके बाद खबर आई कि CEO पद की जिम्मेदारी कंपनी की CTO मीरा मुराती (Meera Murati) को दे दी गई है. उन्हें ओपन AI का नया सीईओ बनाया गया है. कंपनी ने घोसणा की कि वो एक स्थाई सीईओ की तलाश कर रही थी. बताते चलें कि 34 साल की मीरा मुराती पिछले साल ही कंपनी CTO (Chief Technology Officer) का पोस्ट संभाला था. कंपनी के कई जरुरी ऑपरेशंस में अहम रोल निभा चुकी हैं.

कौन हैं मीरा मुराती?

Who is Meera Murati: मीरा मुराती का जन्म 1988 में दक्षिणपूर्वी यूरोप के देश अल्बानिया के क्लोर में हुआ था. मीडिया संस्थानों का दवा है कि, 34 साल की मीरा के पेरेंट्स इंडियन थे। हालांकि, मीरा अल्बानिया में पैदा हुई थीं और कनाडा में पढ़ाई लिखाई की, उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की। मीरा मुराती ने डार्टमाउथ कॉलेज (Dartmouth College) में ग्रेजुएशन के दौरान हाइब्रिड रेसकार बनाई थी। स्कूल में रहते हुए, उन्होंने गोल्डमैन सैच में इंटर्नशिप की थी।

टेस्ला में काम करने के बाद वह 2018 में मीरा एप्लाइड AI और पार्टनरशिप के वाइस प्रेजिडेंट के तौर पर ओपन AI ज्वाइन किया। उस समय, कंपनी एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन थी। बाद में इसने खुद को प्रॉफिट कंपनी के रूप में रीस्ट्रक्चर किया ताकि फंड जुटा सके और AI प्रोडक्ट बना सके।

मीरा मुराती ने chatgpt और DALL-E जैसे क्रांतिकारी उत्पादों के विकास में पर्दे के पीछे काम किया है। पिछले साल उन्हें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर यानी CTO बनाया गया था। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इंजीनियर तय समय पर चैटजीपीटी के वर्जन डेवलप करें।

सैम ऑल्टमैन को क्यों निकाला?

Why was Sam Altman fired form chatgp: ओपन AI ने बताया की ऑल्टमैन को हटाने का फैसला कंपनी ने काफी सोच विचार के लिया गया है. रिव्यू बोर्ड के सदस्यों ने बताया की सैम अपने कम्युनिकेशन को लेकर साफ नहीं थे, जिससे बोर्ड को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में बाधा हो रही थी. सैम ऑल्टमैन ने एक पोस्ट कर कहा-

मुझे ओपनाई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। सबसे ज़्यादा मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया। आगे क्या है इसके बारे में बाद में और भी कुछ कहना होगा।

सैम ऑल्टमैन के इस्तीफे के बाद ओपन AI के प्रेजिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने कंपनी छोड़ दी. बात अगर ओपन AI की करें तो 2015 में शुरू हुई थी. इसके को-फाउंडर्स सैम ऑल्टमैन के आलावा, ग्रेग ब्रॉकमैन, मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन, वोज्शिएक जरेम्बा और टेस्ला के मालिक एलान मस्क शामिल हैं. ओपन AI ने पिछले साल नवंबर में ओपन चैट GPT जारी किया था. ये दिनिया का सबसे तेजी से बढ़ता सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बन चूका है. माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी ने ओपन AI में 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *