आजकल गुजरात के मोरबी की रहने वाली ‘Lady Don’ और बिजनेसवूमन रानीबा के चर्चे चारों ओर हैं. इसका मुख्यकारण यह है कि, इन्होंने अपने यहां काम करने वाले एक्स दलित कर्मचारी को न केवल बाकी के एम्पलॉईस से पिटवाया बल्कि उस दलित कर्मचारी के मुंह में अपनी सैंडल घुसा कर उससे माफ़ी की भीक भी मंगवाई। इस घटना को अंजाम देने के बाद विभूति पटेल उर्फ रानीबा फरार हो गई है. हालांकि, इस घटने के चार दिन के बाद सोमवार 27 नवंबर, 2023 को विभूति पटेल समेत घटना में शामिल 3 कर्मचारियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
दलित कर्मचारी का आरोप
पुलिस ने जब जाँच के दौरान दलित कर्मचारी से बातचीत की तब उसने कहा कि, ‘अफसरों ने कहा कि पैसे लेने ऑफिस आ जाओ। मैं 22 नवंबर को ऑफिस पहुंचा, तो 5 कर्मचारियों ने मुझे पकड़ा और छत पर ले गए। सभी ने मुझे लात-घूंसों और बेल्ट से मारा। मुझे पीटने का वीडियो भी बनाया। उन लोगों ने मुझे आधे घंटे तक पीटा। पिटाई के दौरान विभूति पटेल भी वहीं खड़ी थीं। उन्होंने मुझसे पहले अपनी सैंडल मुंह से उठाने और माफी मांगने के लिए कहा। मैंने ऐसा नहीं किया तो जबरन मेरे मुंह में सैंडल ठूंस दी। रानीबा ने मुझे गालियां भी दीं। पिटाई से मैं बेहोश हो गया। इसके बाद उन लोगों ने मुझे कंपनी के गेट पर फेंक दिया। मेरा साथी मुझे अस्पताल ले गया।’ पीड़ित का आरोप है कि रानीबा के लोगों ने मुझसे जबरदस्ती कहलवाया कि मैं अपने दोस्त के साथ पैसे की उगाही कर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं माफी मांगू। इसका वीडियो भी बनाया।’ इसके बाद नीलेश ने 24 नवंबर को FIR दर्ज करवाया
रानीबा को क्यों कहते है ‘Lady Don Raniba’?
विभूति पटेल उर्फ रानीबा इस वक्त ‘लेडी डॉन रानीबा’ के नाम से काफी चर्चित हो रही हैं. दरअसल, उन्होंने अपने जन्मदिन पर तलवार से 6 केक को काटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में 3 मेज पर 33 केक रखे हुए थे, जिसमें से एक में उनकी तस्वीर बानी हुई थी, तो एक में पिस्तौल और एक में तलवार बना हुआ है. वहीं बीच में 6 केक भी रखे हुए थे जिसमें इंग्लिश में ‘RANIBA’ लिखा हुआ था. इसके बाद अपने एक्स कर्मचारी को महज 12,000 रूपए के लिए इतना पीटना और उसके साथ इतनी बदसुलूकी करना। यह सब बातें बताती हैं कि ‘लेडी डॉन’ शब्द रानीबा पर कितना सटीक बैठता है.