Who is Jessica Redcliffe : 23 साल की जेसिका रेडक्लिफ पर orca का अटैक?? क्या है वीडियो का सच

Who is Jessica Redcliffe

Who is Jessica Redcliffe: सोशल मीडिया पर हालही में एक वीडियो काफी धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है । 23 वर्ष के मरीन ट्रेनर जिसका नाम जेसिका रेडक्लिफ (jessica redcliffe) बताया जा रहा है, उसे लाइव शो के दौरान एक किलर व्हेल द्वारा शिकार बनाया जा रहा है। जी हां यह वीडियो सोशल मीडिया टिकटोक फेसबुक इंस्टाग्राम पर तेजी से फैल रहा है। देखते ही देखते लाखों लोग इस वीडियो की वैधता को जाने बिना शेयर कर चुके हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीन ट्रेनर जिसका नाम जेसिका रेडक्लिफ (jessica radcliffe attacked by marine orca) बताया जा रहा है उस पर किस प्रकार किलर व्हेल बच्चों का मनोरंजन करते समय अटैक कर देती है और जेसिका रेडक्लिफ को मार देती है।

Who is Jessica Redcliffe
Who is Jessica Redcliffe

सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर इस घटना को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग इसे सहानुभूति के नजरिए से देख रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडियो के पर विद्रोह की भावना जाता रहे हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि यह वीडियो सच है भी या नहीं? क्योंकि डिजिटल युग में इतने सारे फेक वीडियो (jessica redcliffe fake video) हमारे सामने आते हैं कि हम असली और फेक वीडियो में फर्क भी नहीं कर पाते। जी हां यह वीडियो भी पूरी तरह से फेक है। जब हमारी टीम ने इस वीडियो की ऑथेंटिसिटी का पता किया तो इस वीडियो का पूरा सच सामने आ गया।

और पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान कैसे अपने भाग और कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

क्या है इस वायरल वीडियो का सच

इस वायरल वीडियो में एक महिला मरीन ट्रेनर जिसका नाम जेसिका रेडक्लिफ बताया जा रहा है उसे एक मनोरंजन शो के दौरान किलर व्हेल (killer whale video) का हमला झेलने पड़ रहा है जिसके चलते वह महिला पानी में गिरकर मर जाती है। बता दे यह घटना पूरी तरह से AI जेनरेटेड है। जेसिका रेडक्लिफ नाम की कोई मरीन ट्रेनर नहीं है और ना ही मरीन रिकॉर्ड में पेसिफिक ब्लू मरीन पार्क (pacific blue marine park) नाम की कोई जगह ही मौजूद है। मतलब यह पूरी तरह से AI जेनरेटेड वीडियो है। अन्य मीडिया स्रोतों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI जेनरेटेड है जिसमें वीडियो और आवाज दोनों ही नकली है।

कुलमिलाकर इस वीडियो की ऑथेंटिसिटी की जांच करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह घटना पूरी तरह से AI जेनरेटेड है। ऐसे में अब यह दर्शकों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह ऐसी किसी भी वीडियो को शेयर करने से पहले वास्तविकता को जांच और उसके बाद ही इस प्रकार की घटनाओं को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *