Rohini Nilekani Biography In Hindi: हाल ही में ‘हुरुन इंडिया परोपकारी’ लिस्ट जारी हुई। जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा दान देने वाली भारतीय महिला रोहिणी नीलेकणि (Rohini Nilekani) का नाम सबसे ऊपर है. इन्होंने 170 करोड़ रूपये दान कर देश के 10 सबसे अमीर महिला दानवीरों की लिस्ट में पहले पायदान पर रहीं.
कौन हैं Rohini Nilekani?
रोहिणी नीलेकणि का जन्म मुंबई में साल 1960 में हुआ. इनके पिता इंजीनियर और माँ गृहणी थी. उन्होंने एल्फिंस्टन कॉलेज से फ्रेंच डिग्री प्राप्त की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1980 में बंद हो चुकी बॉम्बे मैगज़ीन में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया। बाद में संडे मैगज़ीन में (Bengaluru) काम किया। रोहिणी की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि से हुई. इनकी एक बेटी और एक बेटा है. जिनके नाम जान्हवी और निहार है.
लेखिका भी है रोहिणी नीलेकणि
रोहिणी नीलेकणि एक समाजसेविका के साथ-साथ लेखिका भी हैं. उनका पहला उपन्यास साल 1998 में स्टिलबॉर्न जारी हुआ. जिसे पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया. बाद में इनकी कई किताबें आईं, जैसे- 2011 में असामान्य मैदान, 2020 में भूखा छोटा आकाश राक्षस।
170 करोड़ दान कर दिए
हुरुन की भारतीय दानवीर की हालिया लिस्ट में शामिल होने वाली महिलाओं में रोहिणी टॉप पर रहीं। उन्होंने 170 करोड़ रूपये की बड़ी रकम दान में दे दी. इस बड़ी रकम को दान करके जहाँ एक ओर रोहिणी महिला दानवीरों में टॉप पर रहीं, वहीं देश के 10 सबसे अमीर दानवीरों में भी उन्हें जगह दी गई है. रोहिणी के अलावा दिल खोलकर दान देने वाली महिलाओं में थर्मैक्स की आगा एन्ड फैमिली (23 करोड़ रूपये ), USV की लीना गांधी तिवारी (23 करोड़ रूपये) के साथ शामिल हैं.
ये हैं भारत के Top-10 दानवीर
इस लिस्ट में पहले पायदान पर HCL के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar)नंबर एक पर हैं. 78 साल के शिव नादर बीते पांच सालों में लगातार तीसरी बार इस लिस्ट में टॉप पर रहे. दूसरे पायदान पर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का नाम आता है. सबसे बड़ी दानवीर महिला रोहिणी नीलेकणि हैं. तो सबसे युवा दानवीर के रूप में शेयर ट्रेंडिंग कंपनी जोरोधा के को -फाउंडर निखिल कामथ रहे हैं.
पति नंदन नीलेकणि भी हैं दानवीर
नंदन नीलेकणि की पत्नी 63 वर्षीय रोहिणी नीलेकणि पेशे से एक पत्रकार रही हैं और एनजीओ भी चलाती हैं. वो शिक्षा-स्वास्थ्य समेत जल और स्वच्छता से जुड़े कामों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाती है. मुंबई में जन्मी रोहिणी नीलेकणि द्वारा दिए जाने वाले दान का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा से जुड़े कार्यों में लगता है. रोहिणी की तरह उनके पति नंदन नीलेकणि भी दानवीरों की लिस्ट में टॉप-10 में रहते हैं. Nandan Nilekani ने बीते वित्त वर्ष 189 करोड़ रूपये दान किया है.