Special Trains For Chhath Pooja: दिवाली और छठ के अवसर पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

Special Trains For Chhath Pooja: नवंबर का महीना आते ही बिहारियों के बीच घर जाने की होड़ लग जाती है. मगर ट्रैन की टिकट न मिलने के कारण बहुत से लोग छठ पूजा और दिवाली में अपनों से दूर हो जातें हैं. मगर सरकार ने इस समस्या को ध्यान में रख कर Special Trains के आवा-गमन को शुरू किया है. जिससे कि यात्रियों को अपने-अपने घर जाने में कोई बाधा ना आये.

कहाँ से चलेंगी ये Special Trains?

नवंबर के इस महीने में यात्रियों के भीड़ की ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा नई दिल्ली से पटना के लिए नई दिल्ली-पटना-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रैन तथा हाजीपुर के रास्ते समस्तीपुर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रैन चलाई जाएगी.

क्या रहेगा इनका समय ?

रेलवे की जानकारी के मुताबिक़ गाड़ी संख्या 02246 नई दिल्ली-पटना-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 10,11,14, 15, 16 और 17 नवंबर को रात 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन 06:45 पर कानपुर के रास्ते 09:45 पर प्रयागराज पहुँचेगी। प्रयागराज के बाद यह ट्रेन 12:50 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 14:00 बक्सर तथा 14:48 पर आरा से होते हुए पटना पहुंचेगी. फिर वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से रात 07 बजे खुलेगी जो अगले दिन 10:30 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

वहिं बात अगर गाड़ी संख्या 01043 की करें तो मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रागराज छक्की के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 19 ओक्टुबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के लिए चल रही है. जो वापसी में समस्तीपुर से हर शुक्रवार को 11:30 बजे खुल कर रविवार को 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचती है.

Also read:Dengue के बढ़ते खतरे से बचा सकते हैं ये Fruits

बात अगर गाड़ी संख्या 01043 के स्टॉपेज की करें तो यह ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थल को जाती है.

visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *