Gopal Khemka Murder Case: पटना पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय, जो सूत्रों के अनुसार एक प्रभावशाली नेता का करीबी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस सनसनीखेज मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण खुलासे कर सकती है।
Gopal Khemka Murder Case: पटना पुलिस ने बिहार के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है, जो सूत्रों के अनुसार एक प्रभावशाली एमएलसी का करीबी बताया जा रहा है। इसके साथ ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड, सरिया कारोबारी से बिल्डर बना अशोक कुमार साव भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े खुलासे कर सकती है।
बता दें कि पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने शूटर उमेश को मात्र 6 सेकंड में वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया। इसके बाद पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी कर अहम सुराग हासिल किए। इस छापेमारी में तीन मोबाइल, सिम कार्ड और संदिग्ध नंबरों की पर्ची बरामद हुई थी।
शूटर उमेश का एमएलसी कनेक्शन
जांच में खुलासा हुआ कि गोपाल खेमका की हत्या की साजिश बेऊर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा के इशारे पर रची गई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शूटर उमेश यादव एक प्रभावशाली एमएलसी के करीबी के रूप में जाना जाता है, जिनका नाम अभी गोपनीय रखा गया है। उमेश ने पूछताछ में बताया कि उसे अशोक कुमार साव ने 3.5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। अशोक कुमार साव पहले सरिया का कारोबार करता था, लेकिन अब वह एक बड़ा बिल्डर है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश मुख्य कारण हो सकता है।
मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव
Who is Ashok Saw: शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने पटना सिटी और हाजीपुर इलाकों में छापेमारी की। अब तक पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। इस क्रम में सोमवार को एसआईटी ने बेऊर जेल में बंद अजय वर्मा से पूछताछ की, जहां से अहम जानकारी मिली। इसके आधार पर शूटर उमेश यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने बच्चे को स्कूल से लाने निकला था। इसके बाद मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव को भी हिरासत में लिया गया।
शूटर उमेश यादव ने किए खुलासे
उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटी और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी कर अशोक साव को हिरासत में लिया। डीजीपी विनय कुमार ने दावा किया कि सभी आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी। इस हत्याकांड ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और अब सबकी नजरें पुलिस के खुलासों पर टिकी हैं।