बिभव के iPhone का डेटा किसके पास? दिल्ली पुलिस भी कमजोर खिलाडी नहीं

Swati Maliwal Case Latest Update: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने वाले आरोपी, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के PA बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपने साथ मुंबई लेकर चली गई है. पता चला है कि आरोपी से बरामद iPhone फॉर्मेट कर दिया गया है लेकिन उसका डेटा किसी और के मोबाइल में ट्रांसफर किया गया है. उसी मोबाइल की तलाश में दिल्ली पुलिस मुंबई गई है.

इस मामले की जांच अब दिल्ली SIT कर रही है. जिसे DCP नार्थ दिल्ली अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं. फ़िलहाल पुलिस का पूरा फोकस आरोपी के मोबाइल का डेटा है. क्योंकी सीएम बंगले की CCTV से पुलिस को कुछ खास मिला नहीं है. बताया गया है कि सीएम हॉउस की कुछ जरूरी फुटेज डिलीट कर दी गई हैं.

पुलिस ने स्वाति मालिवाली के साथ हुई मारपीट के वक़्त जो लोग सीएम बंगले में मौजूद थे उनके बयान लिए हैं. पुलिस ने सीएम हॉउस से जितने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं उन्हें FSL यानी फॉरेंसिक लेबोरेट्री के लिए भेज दिया गया है.

सीएम हॉउस में सीन रीक्रिएट हुआ

इससे पहले 20 मई को पुलिस आरोपी को क्राइम सीन यानी दिल्ली सीएम बंगले में सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी. करीब 2 घंटे तक पुलिस ने यहां अपनी इन्वेस्टिगेशन की. फिर भी CCTV फुटेज के बिना आरोपों को पुख्ता नहीं किया जा सकता। आरोप तो ये भी हैं कि AAP के लोगों ने आरोपी को बचाने के लिए CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की है. बहरहाल 23 मई तक बिभव को पुलिस कस्टडी में रहना होगा। इसके बाद कोर्ट में पेशी होगी और पुलिस आगे जाँच के लिए कस्टडी के दिन बढ़ाने की डिमांड करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *