Mukundpur Zoo में दिल्ली से लाये गए सफेद बाघ ने तोड़ा दम, पिछले कुछ महीनों से ख़राब थी सेहत

White tiger Tipu dies in Mukundpur Zoo

White tiger Tipu dies in Mukundpur Zoo: महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू, मुकुंदपुर में 11 वर्षीय सफेद नर बाघ टीपू की मृत्यु हो गई। टीपू की मौत 19 अगस्त 2025 को दोपहर 1:54 बजे इलाज के दौरान हुई। उसे 3 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली से मुकुंदपुर जू लाया गया था।पिछले कुछ महीनों से टीपू की सेहत खराब थी, और जू के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता उसकी लगातार निगरानी कर रहे थे।

इलाज के लिए SWFH जबलपुर के डॉ. अमोल रोकड़े, वेटरनरी कॉलेज रीवा की डॉ. कंचन वालवाडकर और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉ. राजेश तोमर की विशेषज्ञ टीम भी शामिल थी।

शव परीक्षण में प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण क्रोनिक किडनी फेल्योर पाया गया। विस्तृत जांच के लिए बाघ के अंगों के नमूने सुरक्षित किए गए हैं। शव परीक्षण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार टीपू का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *