फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 अक्टूबर को जानकारी देते हुए बताया कि इजराइली सेना ने Gaza के Al-Ahli Hospital पर रॉकेट दागे, जिससे 500 लोगों की मौत हो गई.
PM Modi On Gaza Hospital Attack: इजराइल-हमास जंग के बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया है. Gaza के Al-Ahli Hospital पर रॉकेट से हमला हुआ है जिसमे 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीन सरकार ने इस हमले का दोषी इजराइली सेना को बताया है। फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 अक्टूबर को जानकारी देते हुए बताया कि इजराइली सेना ने Gaza के Al-Ahli Hospital पर रॉकेट दागे, जिससे 500 लोगों की मौत हो गई. वहीं इजराइली सरकार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए इस हमले का आरोप फिलिस्तीन के चरमपंथी आतंकियों पर लगाया है.
7 अक्टूबर से शुरू हुई Israel-Hamas War में अबतक 4500 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. मरने वालों में सैनिक, आम नागरिक और बच्चे शामिल हैं. इस जंग में कोई इजराइल के साथ है तो कोई आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहा है लेकिन 17 अक्टूबर गाजा के हॉस्पिटल में हुए बर्बर हमने में सभी देशों का एक मत है. ‘जो हुआ गलत हुआ, चाहे जिसने भी किया’
गाजा हॉस्पिटल अटैक को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू क्या बोले?
फिलिस्तीनी सरकार गाजा हॉस्पिटल में हुए क्रूर हमले का दोषी इजराइली सेना को बता रही है. इधर इजराइल के पीएम Benjamin Netanyahu का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा-
‘पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है, उसे आतंकियों ने अंजाम दिया है, न कि इजराइली सेना ने. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की है वो अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा- ”हमारे हाथ लगे कई सोर्सेज से मिली ख़ुफ़िया जानकारी से संकेत मिला है कि गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के लिए इस्लामिक जिहाद की जिम्मेदार है.
इजराइल डिफेंस फ़ोर्स ने भी इस हमले में अपनी भूमिका से साफ़ इनकार कर दिया है. Israel Defense ने भी इस हमले का जिम्मेदार इस्लामिक जिहाद को ठहराया है.
IDF ने कहा-
”दुश्मन की तरफ से इजराइल पर कई रॉकेट लॉन्च किए गए. जिसमे से एक रॉकेट गाजा के अस्पताल में गिरा। हमें मिली ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार, अस्पताल में हुए रॉकेट हमले लिए इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन जिम्मेदार है.
इस्लामिक जिहाद ने क्या कहा?
इस घटना के बाद इस्लामिक चरमपंथी संगठन ‘इस्लामिक जिहाद’ ने इजराइल द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठ बताया है. इस्लामिक जिहाद ने इस हमले का दोषी इजराइली सेना को बताया है. चरमपंथी संगठन ने अपने बयान में कहा-
‘हमारे जायनवादी दुश्मन पूरी तरह से झूठ गढ़कर इस्लामिक जिहाद को इस मामले में जिम्मेदार बता रहे हैं और गाजा हॉस्पिटल में हुए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि दुश्मन ने जो आरोप लगाए हैं, वो झूठे और निराधार हैं.
गाजा हॉस्पिटल हमले पर पीएम मोदी क्या बोले?
प्रधान मंत्री मोदी इसराइल-हमास युद्ध में अपने मित्र देश इजराइल के साथ खड़े हैं. गाजा हॉस्पिटल हमले के बाद पीएम मोदी ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा-
गाजा के अल-अहली अस्पताल में लोगों की क्षति से गहरा सदमा लगा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीध्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना। जारी संघर्ष में नागरिकों की हत्याएं गंभीर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि भारत हमेशा से ही अलग और स्वतंत्र फलिलिस्तीन राज्य का समर्थन करता है. साथ ही हमेशा से शांतिपूर्ण समाधान के लिए सीधी बातचीत की वकालत करता है.