रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है! इस सवाल पर परीक्षा में मचा बबाल

जबलपुर। संस्कार धानी कहे जाने वाले जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यायल की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल ने बबाल मचा दिया। यहां 3 मई को बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी। फाउंडेशन कोर्स के प्रश्न पत्र में एक प्रश्न पूछा गया था कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है! इस सवाल पर परीक्षा में बबाल मच गया। क्योकि रानी दुर्गावती का मकबरा नही समाधि बनी हुई है, लेकिन प्रश्न में मकबरा शब्द का उपयोग होने से इस पर कड़ी अपत्ति दर्ज कराई गई।

दुर्गावती के नाम से ही है विश्वविद्यायल

यहां खास बात यह है कि जिस विश्वविद्यायल की परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया है, उस विश्वविद्यायल का नामकरण भी रानी दुर्गावती के नाम पर है। इसके बाद भी प्रश्न पत्र में इतनी बड़ी गड़बड़ी होने से न सिर्फ स्टुडेंटों में बल्कि कई संगठन के लोगो ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि वीरता और बलिदान की प्रतीक रानी दुर्गावती की समाधि को मकबरें से जोड़ना ऐतिहासिक अज्ञानता को सामने ला रहा है। यह मातृ शक्ति और जन आस्था का भी अपमान है। यह मामला बढ़ने के बाद विश्वविद्यायल प्रशासन ने अपनी गलती मानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *