When will the Vande Bharat Sleeper Train be launched: भारतीय रेलवे ने अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) को सितंबर 2025 में लॉन्च करने की घोषणा की है। रविवार, 3 अगस्त 2025 को गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाएगी।
यह ट्रेन नमो भारत और अमृत भारत जैसी सेवाओं के साथ भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को BEML और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने मिलकर विकसित किया है, जो 180 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।
इसमें 16 कोच होंगे, जिनमें 11 AC थ्री-टियर, 4 AC टू-टियर और 1 AC फर्स्ट-क्लास शामिल हैं, कुल 823 बर्थ के साथ। ट्रेन में कवच सिस्टम, ऑटोमेटिक दरवाजे, USB चार्जिंग, शावर के साथ फर्स्ट AC, दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय, और मॉड्यूलर पैंट्री जैसी सुविधाएँ हैं।
वैष्णव ने बताया कि ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा, जो मध्यम वर्ग के लिए किफायती होगा। (Vande Bharat Sleeper Fares) ट्रेन दिल्ली-मुंबई, हावड़ा-चेन्नई और कश्मीर-कन्याकुमारी जैसे मार्गों पर चलने की संभावना है, जिससे यात्रा समय में काफी कमी आएगी।
उदाहरण के लिए, मुंबई-दिल्ली का मौजूदा 90 किमी/घंटा औसत गति वाला सफर तेज होगा। (Vande Bharat Sleeper Routes) रेल मंत्री ने यह भी कहा कि 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेनें, जिसमें स्लीपर और चेयर कार दोनों शामिल हैं, पटरियों पर दौड़ेंगी। इसके अलावा, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) का काम तेजी से चल रहा है, जो 2 घंटे 7 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह कदम भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक और कदम है।