SBI Clerk Result Date 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही क्लर्क/जूनियर एसोसिएट पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। यह भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण था, जिसे सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण में शामिल हो सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के नतीजे 31 मार्च 2025 तक जारी किए जा सकते हैं।
कब जारी होगी कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट?
रिजल्ट के साथ ही राज्यवार और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी जारी किए जा सकते हैं। कट-ऑफ अंक न्यूनतम योग्यता निर्धारित करते हैं, जिससे अभ्यर्थियों को अगले चरण में चयनित होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित की जाएगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों के नाम होंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण में जा पाएंगे।
कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट? SBI Clerk Result Date 2025
1: रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
2: इसके बाद “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें या सीधे https://sbi.co.in/web/careers लिंक पर जाएं।
3: SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
4: जरूरी लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि) दर्ज करें।
5: जानकारी भरने के बाद सबमिट करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
6: भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
मेन्स परीक्षा का पैटर्न क्या होगा? SBI Clerk Result Date 2025
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। मुख्य परीक्षा में कुल 190 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए कुल अंक 200 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नपत्र में सामान्य अंग्रेजी से 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और सामान्य/वित्तीय जागरूकता से 50 प्रश्न होंगे। सभी उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 13,735 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
Read Also : Kunal Kamra Controversy: बंद होगा मुंबई का हैबीटैट स्टूडियो! Kunal Kamra ने विवाद के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया