Delhi Assembly News : सीएम पद से हटे तो विधानसभा में भी बदल गई सीट, अब स्पीकर के ठीक सामने बैठेंगे केजरीवाल।

Delhi Assembly News : दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र गुरुवार को शुरू हो गया। जैसी कि उम्मीद थी, विधानसभा परिसर का माहौल बदला-बदला नजर आया। मुख्य द्वार से परिसर में प्रवेश करते ही सबसे पहले बाईं ओर नेता प्रतिपक्ष का कार्यालय दिखता है। अब वहां रामवीर सिंह बिधूड़ी की जगह नए नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता बैठे नजर आ रहे हैं। कार्यालय के बाहर उनके नाम की नेम प्लेट लगी नजर आई। बिधूड़ी ने दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते विपक्षी खेमे में विधायकों की संख्या भी 8 से घटकर 7 हो गई है। इसके अलावा सीएम बनने के बाद आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की सीटें भी बदल दी गई हैं।

विधायकों के बैठने की व्यवस्था बदल गई है। Delhi Assembly News

सीएम का कार्यालय परिसर के आखिरी हिस्से में है। पहले इसके बाहर अरविंद केजरीवाल के नाम की नेम प्लेट लगी थी। उसे हटाकर अब वहां आतिशी की नेम प्लेट लगा दी गई है। सीएम कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात नजर आईं, जबकि पहले ज्यादातर पुरुष सुरक्षाकर्मी ही नजर आते थे। सदन के अंदर का नजारा भी काफी बदला हुआ नजर आया। चूंकि अरविंद केजरीवाल अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और सिर्फ नई दिल्ली से विधायक हैं, इसलिए सदन के अंदर बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्पीकर रामनिवास गोयल ने गुरुवार को नया आदेश जारी किया।

अब कहां बैठेंगे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?

पहले केजरीवाल स्पीकर की कुर्सी के ठीक दाईं ओर पहली सीट पर बैठते थे और उनके ठीक बगल वाली दूसरी सीट पर बतौर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठते थे। लेकिन अब पहली सीट मुख्यमंत्री आतिशी और दूसरी सीट मंत्री सौरभ भारद्वाज को आवंटित कर दी गई है। केजरीवाल अब स्पीकर की कुर्सी के ठीक सामने वाली सीट नंबर 41 पर बैठने लगे हैं, जबकि मनीष सिसोदिया उनके बगल वाली सीट नंबर 40 पर बैठ रहे हैं। मंत्री कैलाश गहलोत को भी सीट नंबर 2 की जगह सीट नंबर 8 आवंटित की गई है। वहीं, नए कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत सीट नंबर 18 से सीट नंबर 14 पर शिफ्ट हो गए हैं। इमरान हुसैन अब 14 की जगह सीट नंबर 13 पर आ गए हैं।

विधानसभा में इन विधायकों को मिली नई सीटें

द्वारका विधायक विनय मिश्रा, जिन्हें दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, को भी नई सीट मिली है। वह अब पीछे की सीट नंबर 36 की जगह आगे की सीट नंबर 19 पर बैठेंगे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता स्पीकर की सीट के ठीक बगल में बाईं तरफ सीट नंबर 100 पर बैठे हैं, जबकि पहले वह सीट नंबर 94 पर बैठते थे। उनकी पुरानी सीट अब भाजपा विधायक अजय महावर को आवंटित की गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक गिरीश सोनी, सोमनाथ भारती और ऋतुराज गोविंद की सीटें भी बदली गई हैं।

इस्तीफे के बाद इन विधायकों की सीटें खाली हैं। Delhi Assembly News

विधायक राजकुमार आनंद और करतार सिंह तंवर के निष्कासन तथा राजेंद्र पाल गौतम और रामवीर सिंह बिधूड़ी के इस्तीफे के कारण सदन में विधायकों की चार सीटें भी रिक्त हो गई हैं। गुरुवार को सत्र के दूसरे हिस्से में केजरीवाल और सिसोदिया पहली बार नई सीटों पर बैठे नजर आए। जब वे सदन में दाखिल हुए तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने नारे लगाकर और मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। जमानत पर रिहा हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डेढ़ साल से अधिक समय बाद गुरुवार को पहली बार सदन में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *