तीसरे टर्म में पीएम मोदी कौन से बड़े फैसले लेने की बात कर रहे हैं?

PM Modi Pushkar Visit: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी यात्रा देख हर कोई हैरान है. पीएम मोदी सुबह यूपी तो दोपहर राजस्थान पहुंच जाते हैं. शनिवार को यूपी में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री राजस्थान के पुष्कर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि- तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के अंदर ही मैं बड़े फैसले लेने जा रहा हूं. दस साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर था अभी बहुत कुछ होना बाकी है.

पुष्कर में क्या बोले मोदी?

पीएम मोदी ने पुष्कर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- भाजपा की सरकार देश के 80 करोड़ जरूरमंदों को मुफ्त में अनाज देती है. दस साल में 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रकम गरीबों के खाते में सीधे भेजी गई है. कांग्रेस की सरकार में तो पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था.

कांग्रेस के एक पीएम ने कहा था- दिल्ली से एक रुपए भेजते हैं तो 15 पैसा पहुँचता है. यदि 30 लाख करोड़ उनके पास होता तो क्या होता? हमने जांच की तो पता चला कि कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे लाभार्थी बनाए थे जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ. योजनाएं उनके नाम पर चढ़ जाती थीं. आपके हक़ का पैसा सीधे कांग्रेस के बिचौलियों के पास जा रहा था.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो से देश तोड़ने की बू आती है

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि- कांग्रेस ने एक झूठ का पुलिंदा जारी किया है. यह कांग्रेस को बेनकाब करने वाला घोषणापत्र है. आप देखेंगे कि हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी.

ये तो ट्रेलर था, अभी बहुत कुछ बाकी है

पीएम मोदी ने कहा- बीते 10 सालों में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर था. अभी बहुत कुछ होना बाकी है. भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर मैं बड़े फैसले लेने वाला हूं. मैं पूरी तैयारी करके बैठा हूं.

तीसरे टर्म में मोदी क्या बड़े फैसले लेंगे?

भारतीय जनता पार्टी ने अबतक अपना संकल्पपत्र जारी नहीं किया है. लेकिन इस बात को लेकर देश में भयंकर माहौल है कि बीजेपी अपने तीसरे कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले लेने वाली है. हालांकि बीजेपी ने ये क्लियर नहीं किया है कि वे किन फैसलों की बात कर रही है लेकिन देश की जनता अपनी-अपनी तरफ से अटकलें जरूर लगा रही है. लोगों का मानना है कि तीसरे टर्म की सरकार बनी तो भारतीय जनता पार्टी UCC और NRC लागू कर सकती सकती है, रोहिंग्या मुसलमानों को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट करने जैसा बड़ा फैसला ले सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *