रेव पार्टी क्या है, रेव पार्टी में क्या-क्या होता है? जाने काला सच!

Rev Party

Rave Party In Hindi: हर बीट के साथ शरीर में थिरकन पैदा करता म्यूजिक, धीमे-धीमे रगों में घुलता नशा और अय्याशी की पूरी आजादी अधिकतर रेव पार्टियों का यही सीन होता है। म्‍यूजिक, ड्रग्‍स और सेक्‍स की इस दुनिया में आने के लिए जेब में रूपया और ‘कॉन्‍टैक्‍ट्स’ होना जरूरी है। मुंबई, पुणे, दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु समेत कई कॉस्‍मोपॉलिटन सिटीज में न जाने कितनी रेव पार्टियां होती रहती हैं। बेहद गोपनीय ढंग से की जाने वाली इन पार्टियों में रईसजादों का मजमा होता है।

Rave Party In Hindi, Rev Party Kya Hoti Hai: देश के सभी बड़े शहरों में इस तरह की पार्टियों का ट्रेंड बढ़ गया है. यहां तक कि जयपुर, लखनऊ और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी अब दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु की तरह रेव पार्टियों के इवेंट्स बढ़ गए हैं. इन पार्टियों में दो खास तरह की ड्रग्स का ट्रेंड ज्यादा है. जिसको लेने के बाद युवा छह से आठ घंटे मजे से डांस कर सकते हैं. हालांकि ये ड्रग्स बहुत नुकसानदायक भी होते हैं.

Rave Party In Hindi

हालांकि ये दोनों ड्रग्स इललीगल है. इन्हें ना तो बेच सकते हैं और ना ही इनका सेवन कर सकते हैं, लेकिन रेव पार्टियों में ये आसानी से उपलब्ध रहती हैं. इन ड्रग्स का नाम है एसिड और इक्सटैसी. इसे लेने के बाद युथ आठ घंटे तक लगातार डांस कर सकते हैं. ये ड्रग्स उनमें लगातार नाचने का एनर्जी पैदा करती हैं. ये ड्रग्स काफी कॉस्टली होता है. जिनके पास खूब पइसे होते हैं. वे एसिड व इक्सटेसी जैसी महंगी ड्रग लेते हैं, जिनके पास उतना पैसा नहीं होता वे हशीश या गांजा लेते हैं.

Rev Party ड्रिंक, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल होता है. ये बड़े सीक्रेट तरीके से आयोजित की जाती हैं. वाट्सएप के जरिए सीक्रेट ग्रुप बनाकर इसमें लोगों को बुलाया जाता है. जिन्हें बुलाया जाता है वो सर्किल से बाहर के लोगों को पता नहीं लगने देते. कुछ दिनों पहले नोएडा में जो रेव पार्टी पकड़ी गई, उसमें Escort Agency के माध्यम से लोगों का मन बहलाने के लिए कई लड़कियां बुलाई गईं थीं.

इस तरह की पार्टियों में कम पइसे वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. बड़े और रिच फैमिली के लड़के-लड़कियां रात के अंधेरों में इन पार्टियों में शामिल होकर ड्रग्स लेते हैं और इंजॉय करते हैं. इस तरह की पार्टियों में लड़के ही नहीं लड़कियां भी भारी मात्रा में होती हैं. बड़े शहरों में युवक-युवतियों के बीच ऐसी पार्टियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है.

क्या सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं रेव पार्टियां?

रेव पार्टियों में लोग म्यूजिक सुनते हैं और खूब डांस करते हैं. ये भी सच है कि इस तरह की पार्टियों में भांड नशा किया जाता है. रेव पार्टियों में अक्सर ड्रग्स का कारोबार भी होता है और वहां इसका उपयोग भी किया जाता है. लोग ड्रग्स लेकर हाई साउंड में बजने वाले संगीत की धुन पर झूमते रहते हैं. अलग-अलग तरह के ड्रग्स के अलावा इन पार्टियों में कभी-कभी सेक्स भी शामिल होता है. इन पार्टियों का माहौल ऐसा बनाया जाता है कि नशे में झूमता व्यक्ति लंबे समय तक भ्रम की दुनिया में रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *