क्या होता है CCS और कौन होते हैं इसके सदस्य

About CCS In Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने CCS की मीटिंग बुलाई और पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े फैसले लिए। क्या होती है CCS और कौन होते हैं इसके सदस्य आइए जानते हैं।

क्या होती है CCS

CCS का फुल फॉर्म होता है कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी। यह भारत सरकार की एक सर्वप्रमुख रक्षा मामलों की समिति है। जो सामरिक और प्रतिरक्षा का निर्णय लेने वाली प्रमुख समिति है। दरसल देश में जब युद्ध, आतंकवाद और ऐसे आपात आते हैं, तब कैबिनेट कमेटी ऑफ सेक्योरिटी ही देश के हित और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेती है।

कौन होते हैं CCS के सदस्य

कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के मुख्यतः पांच सदस्य होते हैं। देश के प्रधानमंत्री इस समिति की अध्यक्षता करते हैं। इस समिति प्रधानमंत्री के अलावा देश के गृहमंत्री, रक्षामंत्री, वित्तमंत्री और विदेशमंत्री भी होते हैं, जो इसके स्थायी सदस्य होते हैं। जबकि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए), कैबिनेट सचिव और रक्षा सचिव भी समय-समय पर इसकी मीटिंग में शामिल होते रहते हैं।

कब बुलाई जाती है CCS बैठक

CCS की बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विशेष या आपात परिस्थिति में बुलाई जाती है। जैसे- काभी देश में आतंकवादी हमला हो जाए, सीमा पर तनाव, झड़प या तनाव हो जाए। जब भी देश के समक्ष इस तरह की स्थिति बनती है, तब CCS की बैठक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *