ब्लैकमैजिक एक तांत्रिक क्रिया है, जिसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से अंतिम सांस तक नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसका फायदा ये है की किसी को पता भी नहीं चलता की उसकी ज़िंदगी मे अचानक ये बदलाव ये परेशानियाँ कैसे शुरू हो गई। ये एक काली विद्या होती है, जिसे सीखना खुद को मौत के करीब ले जाने जैसा है। अक्सर जितने भी ब्लैकमैजिक के केसेस सामने आए हैं, वो या तो किसी परिवार के सदस्य द्वारा तामसिक तांत्रिकों की सहायता से कराई जाती हैं या तो किसी सबसे ज्यादा विश्वसनीय व्यक्ति द्वारा कराया जाता है।
ब्लैकमैजिक कैसे होता है?
यूं तो कई लोग ब्लैकमैजिक के लिए बड़े तांत्रिकों का सहारा लेते हैं, और वो तांत्रिक काला जादू के लिए कीमत भी लेते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद ही ब्लैकमैजिक सीख के काला जादू करने लगते हैं, जिसके लिए उन्हे बली भी देनी होती है. काला जादू जिस पर किया जाता है उसके लिए उस व्यक्ति के शरीर से जुड़ी हुई किसी भी चीज जैसे- बाल, नाखून, खून की बूंद, पहने हुए कपड़े के सैम्पल से किया जा सकता है। काला जादू एक तामसिक तांत्रिक क्रिया है, जिसे कोई तब करता है जब उसे किसी व्यक्ति की जान लेनी होती है या सामने वाले को मानसिक रूप से बीमार करना होता है।
काल जादू से बचाव के उपाय क्या हैं?
अगर आप चाहते हैं की आप कभी काले जादू की चपेट मे ना आए तो आपको इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। क्युकी पता नहीं कौन आपके अच्छे सुखी जीवन को देख के जलन में आप पर तंत्र मंत्र करदे। सबसे पहला उपाय किसी अनजान व्यक्ति के हाथ से दिया हुआ कुछ भी ना खाएं खास कर के मीठा पदार्थ, दूसरा कहीं भी किसी दूसरे की कंघी से अपने बाल न बनाए, अपने पहने हुए कपड़े दूसरों को देने से परहेज करें। किसी की बुरी परस्थिति पर कभी न हसें ताकि वो आपका शत्रु न बने। काला जादू जितना आसान सुनने मे लगता है वैसा होता नहीं है क्युकी अगर कोई व्यक्ति ये सोचे की अगर उसने किसी पर ब्लैकमैजिक कर दिया है तो वो अब अपनी ज़िंदगी आराम से बिता सकता क्युकी क्युकी एक समय के बाद ब्लैकमैजिक उलटी भी पड़ जाती है. और यर तय है की ब्लैकमैजिक करने वाले की ज़िंदगी खराब हो जाती है और वो एक बहुत बुरी मौत मरता है क्यूंकी बुरे कामों का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है।