कनाडा की सरकार 10 लाख रुपए के इनामी खालिस्तानी आतंकी की हत्या का दोष भारत पर मढ़ रही है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिख नेता (आतंकी ) हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत सरकार ने करवाई है.
India-Canada Controversy: भारत और कनाडा सरकार के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. दोनों देशों की सरकारों के बीच तनाव का माहौल है. कनाडा की सरकार ने वहां रह रहे भारतीय दूत को देश छोड़ने के आदेश दिए तो भारत ने भी कनाडा के डिप्लोमैट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दे दिया। भारत-कनाडा विवाद (India-Canada Dispute) की वजह 10 लाख रुपए का इनामी, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या है, जिसे कनाडा में जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की सरकार सिख नेता मानती है.
दरअसल कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भारत ने कनाडा में रह रहे सिख समुदाय के नेता को मरवाया है. ट्रूडो ने कहा कि भारत में हुई G20 बैठक में उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी (PM Modi) के सामने इस मुद्दे को उठाया था. कनाडा की सरकार को ख़ुफ़िया जानकारी मिली है, इसी आधार पर वे भारत सरकार पर ऐसा गंभीर आरोप लगा रही है.
कनाडा के भारतीय इंटेलिजेंस के प्रमुख को निकाला
कनाडा के विदेश मंत्री ने मेलनी जॉली ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि उनकी सरकार ने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश से निकाल दिया है. जो कनाडा में भारतीय इंटेलिजेंस के प्रमुख हैं.
कनाडा सरकार द्वारा ऐसी हरकत करने के बाद भारत सरकार ने भी यहां रह रहे एक कनाडियन डिप्लोमैट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने X में पोस्ट करते हुए बतया कि-
‘’भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को समन करके राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में जानकारी दी गई. राजनयिक को 5 दिन के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. यह फैसला दिखाता है कि हमारे आंतरिक मामलो में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और उनकी भारत विरोधी गतिविधियों से भारत सरकार चिंतित है.”
कौन था आतंकी हरदीप सिंह निज्जर
गौरतलब है कि कनाडा कई खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ है. जहां से आतंकी भारत में खालिस्तानी गतिविधियों को कंट्रोल करते हैं. चूंकि कनाडा की वर्तमान सरकार के लिए वहां रहने वाले खालिस्तानी बड़ा वोट बैंक हैं इसी लिए वहां की सरकार इन्हे पनाह दिए हुए हैं.
इसी साल 18 जून को खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स (KTF) के चीफ आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकी निज्जर 10 लाख रुपए का इनामी था. वे भारत की एजेंसियों की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. इसके खिलाफ 23 जनवरी 2015 को लुकआउट नोटिस और 14 मार्च 2016 को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. हरदीप सिंह निज्जर 1992 में पंजाब छोड़ कनाडा में शिफ्ट हो गया था.
निज्जर, खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू का करीबी था. निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने पीएम मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी थी. हत्या के बाद से ही खालिस्तानी समर्थकों ने RAW पर इस हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया था और अब कनाडा की सरकार भी यही आरोप लगा रही है.