What did the saint of Ujjain say on Bangladesh violence: महामंडलेश्वर अतुलेश्वरानंद ने कहा कि बीते 15 दिन से कई युवा बांग्लादेश गए, जिसमें उज्जैन के युवा शामिल थे. खुफिया विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए कि वे युवा बांग्लादेश गए, जिसमें उज्जैन के युवा भी शामिल थे. ख़ुफ़िया विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए कि ये युवा बांग्लादेश जाकर क्या कर रहे हैं.
What did the saint of Ujjain say on Bangladesh violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिन्दुओं के साथ मारपीट, हत्या और मंदिरों पर हमले किए गए हैं. इसे लेकर उज्जैन में संतों ने रोष जताया है. महाकाल मंदिर के पुजारी और महामंडलेश्वर संत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाकर विस्थापित करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब इतने रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण दे रखा है तो हिन्दुओं की सुरक्षा क्यों नहीं दी जा सकती है. सभी ने पीएम मोदी से हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द उपाय करने की अपील की है.
महामंडलेश्वर अतुलेश्वरानंद ने कहा कि बीते 15 दिन से कई युवा बांग्लादेश गए, जिसमें उज्जैन के युवा शामिल थे. खुफिया विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए कि वे युवा बांग्लादेश गए, जिसमें उज्जैन के युवा भी शामिल थे. ख़ुफ़िया विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए कि ये युवा बांग्लादेश जाकर क्या कर रहे हैं. महामंडलेश्वर ने कहा कि बांग्लादेश की हालत बहुत खराब है. सोशल मीडिया पर हिन्दुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले की खबर और फुटेज देखकर मन दुखी हो रहा है. पिछले तीन दिनों से बांग्लादेश से खबरें आ रही हैं। लूटपाट हो रहे हैं. बेटियों को उठाकर ले जा रहे हैं। कोई मदद उनको नहीं मिल रही है.
प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि वहां के हिन्दुओं को भारत में विस्थापित कर उनकी रक्षा की जाए. भारत के 100 करोड़ हिन्दुओं को आगे आना चाहिए। पाकिस्तान के बाद बंगाल केरल और कश्मीर से भी हिन्दुओं को भगाया गया है. ऐसा न हो कि ये आग भारत को समेत ले. इससे पहले सावधानी रखकर कदम उठाना चाहिए। भारत से कई लड़के मिसिंग हैं. ख़ुफ़िया विभाग को नजर रखकर कदम उठाने चाहिए।
धर्म स्थलों पर बम फेंके जा रहे हैं
महामंडलेश्वर शेलेशानंद ने कहा कि हिन्दू धर्म स्थलों पर बम फेंके जा रहे हैं. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. ऐसे में हिन्दुओं को भारत में शरण देना चाहिए।