POK पर जो गृह मंत्री ने कहा, वो सुन पाकिस्तान थरथरा जाएगा

AMIT SHAH

What did the Home Minister say on POK: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक उन सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए लाया गया है, जिनकी 70 साल तक अनदेखी की गई है और जिन्हें अपमानित किया गया उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कहा कि पीओके हमारा है.

गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है. POK क्षेत्र के लिए 24 सीट आरक्षित, जम्मू-कश्मीर में अब कुल 93 सीटें होंगी। अब सदन में कश्मीरी पंडितों की आवाज गूंजेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं जो गरीब और पिछड़ों का दर्द जानते हैं.

गृह मंत्री ने कहा POK के लिए जान दे देंगे

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है. जब भी मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो POK और अक्साई चीन भी इसके अंदर आता है. क्या कांग्रेस POK को भारत का हिस्सा नहीं मानती हैं? हम इसके लिए जान दे देंगे। लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि हमारे एजेंडे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी शामिल है.

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर क्या बोले अमित शाह?

शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नहीं समझ सकते हैं जो लच्छेदार भाषण देकर पिछड़ों को राजनीति में वोट हासिल करने का साधन समझते हैं. प्रधानमंत्री पिछड़ों और गरीबों का दर्द जानते हैं. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का उल्लेख करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति किए बगैर अगर आतंकवाद को शुरुआत में ही उसे खत्म कर दिया गया होता तो कश्मीरी विस्थापितों को कश्मीर नहीं छोड़ना पड़ता। शाह के अनुसार, पांच-छः अगस्त, 2019 को कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के संबंध में जो विधेयक संसद में लाया गया था उसमें यह बात शामिल थी. इसीलिए विधेयक में न्यायिक परिसीमन की बात कही गई है.

कश्मीरी विस्थापितों के लिए बन गए हैं 880 फ़्लैट

गृह मंत्री ने कहा कि विस्थापितों को आरक्षण देने से उनकी आवाज जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में गूंजेगी। शाह ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के सवालों पर कहा कि कश्मीरी विस्थापितों के लिए 880 फ़्लैट बन गए हैं और उनको सौंपने की प्रक्रिया जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो जिन्होंने विस्थापितों के आंसू पोछे हैं. कश्मीर में जिनकी संपत्तियों पर कब्जा किया गया, उन्हें वापस लेने के लिए कानून भाजपा की सरकार ने बनाया। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के नेता ओबीसी की बात करते हैं. कुछ नेता ऐसे होते हैं कि उन्हें कुछ लिखकर हाथ में पकड़ा दो तो जब तक नई पर्ची नहीं मिलती है, वह छः महीने तक एक ही बात बोलते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *