सलमान खान की ‘Tiger 3’ फिल्म को लेकर फैन्स के बीच माहौल टाइट है. YRF की इस फिल्म को देशभर में 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
Salman Khan And Katrina Kaif On YRF Event: सलमान की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘Tiger 3’ को लेकर फैन्स के बीच अच्छाखासा उत्सव देखने को मिल रहा है. अब इंतजार है तो फिल्म के रिलीज का. फिल्म रिलीज से पहले YRF Studios ने एक फैन मीट इवेंट रखा था. जहां Salman Khan और Katrina Kaif बतौर गेस्ट पहुंचे थे. उनके फैन्स ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने पर जमकर डांस किया। इवेंट में दोनों एक्टर्स फैन्स से बातचीत भी की. इस बातचित का एक वीडियो सोशल मिडिया में जमकर तैर रहा है.
जहां सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि वो अपनी फिल्म का फर्स्ट शो मिस करने वाले हैं. इवेंट के दौरान होस्ट ने सलमान खान को बताया कि फिल्म का पहला शो सुबह छह बजे का है. इस पर सलमान खान ने जवाब दिया,
वो तो मेरे से मिस हो जाएगा, छह बजे तक तो मैं पकड़ लूंगा. लेकिन सात बजे के बाद ना फ्लाइट पकड़ी जाती है और ना ही फिल्म.
YRF के इस शानदार इवेंट में एक NGO से कुछ जरुरतमंद बच्चों को भी बुलाया गया था. कटरीना ने उनसे बात करते हुए अपनी मां के स्कूल के बारे में बताया। उनका कहना था,
मदुरै में एक स्कूल है. वहां पर करीब 300 बच्चे हैं. वो ज़रूरतमंद परिवारों से आने वाले बच्चों को पिछले पांच-छह सालों से पढ़ा रही हैं.
सलमान खान ने इवेंट में मौजूद बच्चों से उनके डेली रूटीन के बारे में पूछा। बता दें कि फिल्म दीवाली के मौके पर यानि 12 नवंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स दीवाली के समय पड़ने वाली छुटियों को भुनाना चाहते हैं. यही कारण है कि फिल्म रविवार को रिलीज हो रही है. रिलीज से एक हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग की खिड़की भी खोल दी गई है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार Film के हिंदी 2D वर्ज़न के लिए तीन लाख से ज़्यादा टिकट बुक किए जा चुके हैं. उसके बाद सबसे ज़्यादा शो IMAX 2D के लिए बुक कर लिए गए हैं. ‘टाइगर 3’ के पहले दिन के लिए IMAX की 7537 टिकट बुक हुई हैं. IMAX स्क्रीन को लेकर एक खेल भी हुआ है.
‘टाइगर 3’ से दो दिन पहले हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म ‘The Marvels’ सिनेमाघरों में आ रही है. ट्रेंड ये रहा है कि IMAX स्क्रीनों पर हॉलीवुड की फिल्मों का ही दख़ल, रहता है. ‘
Oppenheimer’ के वक्त भी IMAX की टिकट धड़ाधड़ बिक गई थी. हालांकि ‘द मार्वल्स’ के लिए इंडिया के थिएटर वालों ने तय किया है कि वो फिल्म को कोई भी आइमैक्स स्क्रीन नहीं देंगे. उसके हिस्से की सारी स्क्रीन ‘टाइगर 3’ के पास जाएंगी. जानकारी के मुताबिक ‘टाइगर 3’ को देशभर में 12000 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है. फ़िल्म की ओपनिंग को लेकर शुरुआती रुझान पॉज़िटिव ही आ रहे हैं. कुछ ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ‘टाइगर 3’ दुनियाभर में 100 करोड़ की ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ खुल सकती है. ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ के बाद ये साल 2023 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन सकती है. बाकी अनुमानों का पूरा धुआं रिलीज़ के बाद ही छंटेगा.