Modi Rahul Gandhi Mahakumbh Controversy: संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज के पांचवे दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर सांसदों को संबोधित किया। PM Modi ने कहा कि- महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है.
PM Modi Speech On Mahakumbh : इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है। देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है। महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और महाकुंभ के उत्साह-उमंग को महसूस किया। देश की सामूहिक चेतना का नतीजा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला। युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी।
उन्होंने अपनी मॉरीशस यात्रा (PM Modi Mauritius) का जिक्र करते हुए कहा ” वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल डाला। अनेकता में एकता हमारी बहुत बड़ी ताकत है। इसी विशेषता को हम निरंतर समृद्ध करते रहें, ये हमारा दायित्व है”
PM Modi Mahakumbh Full Speech Video
पीएम के संबोधन पर भड़के राहुल गांधी
Rahul Gandhi On PM Modi Mahakumbh Speech: पीएम मोदी के संबोधन के बाद लीडर ऑफ़ ऑपोजिशन राहुल गांधी ने जब मीडिया से बात की तब वो काफी नाराज नज़र आए, LOP Rahul Gandhi ने कहा कि –
मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था।