करण जौहर के चैट शो ‘Koffee With Karan’ में बॉलीवुड कपल Ranveer Singh और Deepika Padukone पहुंचे थे. इस दौरान दीपिका ने रणवीर के साथ रिलेशनशिप को लेकर ऐसी बातें कह दी कि ट्रोल्स ने उन्हें निशाने में ले लिया और Ranveer Singh की तुलना Will Smith से करने लगे
Koffee With Karan Deepika Ranveer Video: फिल्म निर्माता करण जौहर के फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो ‘Koffee With Karan’ का आंठवा सीजन शुरू हो गया. इस शो में सबसे पहले Bollywood कपल Deepika Padukone और Ranveer Singh का आना हुआ. शो में खूब मौज-मस्ती हुई, बड़ी हंसी-ठिठोली की गई लेकिन एक मोमेंट ऐसा आया जिसमे रणवीर सिंह भी थोड़े उदास नज़र आए और उन्हें ऐसा देख फैंस भी बुरा फील करने लगे. इस सैडी माहौल का कारण बनीं दीपिका पादुकोण जिन्होंने चैट शो में रणवीर और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा कह दिया कि Meme बनाने वालों को कंटेंट मिल गया और ट्रोलर्स को मुद्दा।
कॉफी विथ करण में दीपिका ने क्या कह दिया?
What Deepika Said in Koffee with Karan 8: सोशल मीडिया में लोग Deepika Padukone को भयंकर ट्रोल कर रहे हैं.न यूजर्स, एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दीपिका के लिए रणवीर सिंह कोई प्यार नहीं सिर्फ एक बैकअप थे. जब रणवीर ने दीपिका को प्रपोस किया था तब दीपिका 4-4 लोगों को डेट कर रहीं थीं.
Deepika Padukone Koffee with Karan Video
अब Meme बन रहे
लोग Ranveer Singh को Will Smith से कम्पेयर क्यों कर रहे?
Ranveer Singh Will Smith Meme: दीपिका के इस वीडियो के बाद लोग Ranveer को लेकर सैड फील कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि रणवीर की हालत बिलकुल हॉलीवुड सुपरस्टार Will Smith जैसी हो गई है. क्योंकि ऐसे ही एक चैट शो में Will Smith की पत्नी Jada Pinkett Smith ने भी कबूल किया था कि उन्होंने अपने पति से चीट किया है. यह सुनकर विल स्मिथ स्तब्ध रह गए थे.