Jabalpur News: जबलपुर में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने गोहत्या पर सरकार की निष्क्रियता और धीरेंद्र शास्त्री के “हिंदू गांव” के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह तो हिंदू राष्ट्र बनाने चले थे, लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने के बाद अब हिंदू गांव बसा रहे हैं.
Avimukteshwarananda: जबलपुर पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह तो हिंदू राष्ट्र बनाने चले थे, लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने के बाद अब हिंदू गांव बसा रहे हैं. यह ठीक वैसा ही है कि हाथी बनाने चले थे और चूहा बना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गोकशी पर केंद्र सरकार को भी घेरा.
उन्होंने कहा कि सरकार गोहत्या कोई कदम नहीं उठा पा रही. उन्होंने कहा कि कोई हमारी मां को कोई काटे, चोट पहुंचाए और हम शांत बैठे रहें, यह संभव ही नहीं. सीधे बल प्रयोग कर मां की रक्षा करेंगे. इसके लिए वह कानून के भरोसे नहीं रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का अपना गांव क्या हिंदू गांव नहीं है? वह अपने गांव को किस आधार पर हिंदू गांव होने से खारिज कर रहे हैं?
सनातन बोर्ड को कहा हवाबाजी
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन बोर्ड के गठन पर तंज कसा. इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में सनातन बोर्ड के गठन की बात की जा रही है, लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि इस बोर्ड का स्वरुप कैसा होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपने स्तर पर सनातन बोर्ड का गठन किया तो इसका हाल भी वक्फ बोर्ड जैसा ही होगा.