WELCOME HOME: ‘हॉरर’ ये शब्द सुन कर लगता है की अब आगे भूत के बारे में बताया या दिखाया जाएगा,लेकिन हॉरर का असली मतलब है ‘डरावना’ कोई भी ऐसी घटना जो आपको अप्राकृतिक रूप से डर का अहसास करवा सके। ऐसी ही एक अप्राकृतिक घटना महाराष्ट्र के नागपूर मे घटित हुई थी इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना वो या तो डिप्रेसन का शिकार हो गया या कुछ दिनों के लिए डर की वजह से घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया। सत्य घटना के आधार पर पुष्कर महाबल के निर्देशन से एक हिन्दी भाषी फिल्म बनाई गई जिसका नाम है ‘वेलकम होम’ (WELCOME HOME) इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों के अनुभव बेहद डरावने रहें है। चलिए जानते हैं इस घटना के बारे मे और जानते है ये फिल्म आप किस डिजिटल प्लेटफॉर्म में देख सकते हैं।
क्या है इस फिल्म की कहानी
इस फिल्म मे दिखाया जाता है की कैसे 2 हाईस्कूल की शिक्षिका जनगणना के लिए जनसंख्या डेटा एकत्र करने जाती है और सुनसान इलाके के एक घर में दस्तक देती हैं और घर के अंदर आते ही उन्हे बड़ी नेगेटिव वाइब्ज़ महसूस होती हैं. उस घर मे एक बूढ़ी औरत,उस औरत का बेटा,एक 20-22 साल की गर्भवती लड़की और एक लड़का जो उस घर के हेल्पर जैसा लग रहा था। उस घर के लोग ज्यादा बोल नहीं रहे थे और बड़े अजीब तरह का व्यवहार कर रहे थे दोनों शिक्षिका काम खत्म करके वापिस जाने को होती हैं लेकिन तभी भारी बारिश होने लगती है और वो दोनों कुछ समय के लिए उसी घर मे बारिश के रुकने का इंतजार कर रही थीं लेकिन उन्हे पता नहीं था की वो दोनों इस घर मे आईं तो अपनी मर्जी से थी लेकिन जाना नामुमकिन है। क्युकी ये पूरा परिवार साइको किलर्स से भर हुआ था। इस फिल्म में इन दोनों लड़कियों ने क्या कुछ नहीं सहा और घर से निकलने की नाकाम कोशिशों के बाद इनका क्या हाल हुआ है इसकी पूरी डरावनी कहानी दिखाई गई है।
किस प्लेटफॉर्म पर मिलेगी ये फिल्म
इस डरावनी फिल्म को अंकिता नारंग ने लिखा और पुष्कर महाबल ने (WELCOME HOME)फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में कश्मीरा ईरानी (Kashmira Irani)और स्वर्दा थिगले (Swarda Thigale) ने उन दो शिक्षिकाओं की भूमिका अदा की है। ये फिल्म पहले सोनीलीव ऐप पर उपलब्ध दी लेकिन किसी कारण से इस फिल्म को डिलीट कर दीयट गया लेकिन ये फिल्म यूट्यूब के की चैनलों पर उपलब्ध है।