Site iconSite icon SHABD SANCHI

Weight Loss Tips: जानें आलू खाने का सही तरीका, नहीं बढ़ेगा वजन

Weight Loss TipsWeight Loss Tips

Weight Loss Tips

Weight Loss Tips: आलू की टिक्की हो या फिर फ्रेंच फ्राईज, सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग आलू को वजन बढ़ने के डर से डाइट से पूरी तरह बाहर कर देते हैं। लेकिन आलू को अगर सही तरीके से खाया जाए तो ये वजन बढ़ने की बजाय वेट लॉस में मदद करेगा। कई सारी रिसर्च में पता चला है कि आलू के कुकिंग मेथड पर भी वेट लॉस या वेट गेन डिपेंड करता है। तो अगर आपको आलू पसंद है तो इन तरीकों से आलू खा सकते हैं। जिससे मोटापा बढ़ने का डर नहीं होगा।

Weight Loss Tips

ये भी पढ़ें: Evening Snacks में ये 4 स्नैक्स आपकी बॉडी को देंगे भरपूर एनर्जी

आलू को उबालने से कम होगा ग्लाइसेमिक इंडेक्स

अगर आप आलू को खाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे उबाल लें। फिर आलू को ठंडा करें और फ्रीज कर दें। जिससे आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो जाता है और वो ज्यादा न्यूट्रिशियस हो जाता है। उबले आलू को पानी और व्हाइट विनेगर के घोल में डालकर ब्लांच करें। इससे ग्लाइसेमिक इंडेक्स और कम हो जाता है।

ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम करने के लिए ऐसे पकाएं आलू

Exit mobile version