त्योहारों पर तोहफा! रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

Weekly special train will run between Rewa-Rani Kamlapati for Diwali-Chhath

Weekly special train will run between Rewa-Rani Kamlapati for Diwali-Chhath: जबलपुर/रीवा। आगामी दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने एक विशेष सुविधा प्रदान की है। यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए रीवा और रानी कमलापति (भोपाल) के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: जूनियर इंजीनियर और प्राइवेट कर्मचारी ₹10,000 रिश्वत लेते ट्रैप

ट्रेन संख्या और समय सारणी

यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02190/02189 के रूप में 01-01 ट्रिप चलाई जाएगी। यात्री आज से ही इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

विवरणट्रेन संख्याचलने का दिनप्रस्थान स्टेशनप्रस्थान समयआगमन स्टेशनआगमन समय
रीवा से रानी कमलापति0219017 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)रीवादोपहर 12:30 बजेरानी कमलापतिरात 21:15 बजे
रानी कमलापति से रीवा0218917 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)रानी कमलापतिरात 22:15 बजेरीवाअगले दिन 07:20 बजे

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना और बुकिंग

इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित (AC) श्रेणी, शयनयान (Sleeper) श्रेणी, चेयरकार (Chair Car) कुर्सीयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।

रेल यात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से इस स्पेशल ट्रेन में अपनी सीट आरक्षित करा सकते हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *