रेडियम बेल्ट बांध कर युवाओं ने आवारा घूम रहे जानवरों को किया सुरक्षित:Wearing reflective belts,the youth ensured the safety of stray animals roaming freely

Wearing reflective belts, the youth ensured the safety of stray animals roaming freely – शहर के जागरूक युवाओं द्वारा इन दिनों आवारा घूम रहे पशुओं का संरक्षण किया जा रहा है ताकि वो असमय सड़क दुर्घटनाओं का शिकार न हों। बता दें कि शहर के युवा समाजसेवी अपनी सामाजिक संस्था आर्ट फ़ाउंडेक्शन के माध्यम से लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां करते रहते है इसी कड़ी में युवाओं द्वारा ऐरा घूम रहे पशुओं को रेडियम बेल्ट बांधने की पहल की है और यहां वहां आवारा घूम रहे जानवरों के गले में रेडियम बेल्ट बांधने ताकि वो रात के अंधेरे में भी तेज़ रफ़्तार वाहनों की टक्कर का शिकार न हों। विशेष यह कि इस संस्था के सदस्य कलाकार हैं जो विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए हैं। युवाओं ने बताया कि वो अपने कैरियर के साथ अपना मानवीय धर्म भी निभा रहे हैं ताकि विषयक जागरूकता से जन-जन को जोड़ कर बड़े पैमाने पर गौधन व अन्य जानवरों को सुरक्षा प्रदान की जा सके जिसमें युवाओं ने तकरीबन 2 से 300 रेडियम बेल्ट आवारा घूम रहे पशुओं के गले में बांध कर न सिर्फ उन्हें सुरक्षा प्रदान की बल्कि मानवीय धर्म भी निभा रहे हैं। जिसमें यूट्यूबर दीपक पटेल,अमृता,राहुल ,राजीव,शिवम,अर्पित,आशीष,प्रिंशु,मनीष,पुष्पेंद्र,राजा,तरुतरुणेंद्र व अभिनव पटेल मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *