Vivek Oberoi Prabhas Tripti Dimri Trio In Spirit: संदीप वांगा की स्पिरिट में विवेक ओबरॉय की एंट्री ने बढ़ाया तापमान

Vivek Oberoi Prabhas Tripti Dimri Trio In Spirit

Vivek Oberoi Prabhas Tripti Dimri Trio In Spirit: जब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे एक साथ आते हैं तो केवल एक साधारण फिल्म नहीं बनती बल्कि होता है एक सुपर धमाका। जी हां, ऐसा ही कुछ एक बार फिर से होने वाला है। आ रहे हैं सुपरस्टार प्रभास और विवेक ओबेरॉय एक साथ। दोनों निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की पावरफुल फिल्म स्पिरिट में दर्शकों को दिखाई देंगे। संदीप रेड्डी वांगा वही है जिन्होंने अब तक ‘कबीर सिंह, और ‘एनिमल’ के माध्यम से दर्शकों के भावनाओं, गुस्से और पागलपन को चरम सीमा पर पहुंचाया है अब स्पिरिट में भी कुछ अलग करने जा रहे हैं।

Vivek Oberoi Prabhas Tripti Dimri Trio In Spirit
Vivek Oberoi Prabhas Tripti Dimri Trio In Spirit

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इस फिल्म के माध्यम से विवेक ओबेरॉय भी बॉलीवुड में अपना कम बैक करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि विवेक इस फिल्म में खलनायक बनने वाले हैं और वह प्रभास से सीधा टक्कर लेंगे। हालांकि अभी तक विवेक ओबेरॉय के रोल पर कोई भी स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है परंतु इतना जरूर है कि विवेक ओबेरॉय और प्रभास जब एक ही फ्रेम में एक साथ दिखाई देंगे तो कुछ ना कुछ बड़ा जरूर होगा।

विवेक ओबेरॉय के कमबैक से फैन्स हैं सुपर एक्साइटेड

बात करें विवेक ओबरॉय की खुद की प्रतिक्रिया की तो विवेक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा है कि वह प्रभास और संदीप की टीम को ज्वाइन कर काफी खुश है। उन्होंने इसे अपने करियर का एक नया अध्याय भी बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि संदीप रेड्डी वांगा का विजन, प्रभास की एक्टिंग इस फिल्म को विस्फोटक नतीजा देगी। वहीं दूसरी ओर प्रभास पहले ही मास हीरो बन चुके हैं और स्पिरिट में वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जिससे स्पष्ट है कि दर्शकों को इस बार कुछ धमाकेदार देखने को मिलेगा।

और पढ़ें: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आने वाला है ग्लोबल ट्विस्ट

क्या है फिल्म स्पिरिट की कहानी

बता दे फिल्म स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म है। यह वही फिल्म है जिसमें पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था परंतु 8 घंटे काम करने के टर्म की वजह से दीपिका को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। अब इस फिल्म में तृप्ति डिमरी दिखाई देंगी। इस फिल्म में प्रभास एक समर्पित पुलिस अधिकारी बन रहे हैं जो किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद उनका लक्ष्य हो जाता है अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट को उजागर करना और पूरी फिल्म इसी की बनी हुई है।

इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में भरपूर हाई एक्शन ड्रामा, भावनात्मक गहराई और बलिदान का भाव दिखाया जाएगा। बात करें इस फिल्म के रिलीज होने की तो यह फिल्म वर्ष 2026 में रिलीज होगी हालांकि अभी तक आधिकारिक तिथि की पुष्टि होनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *