क्यों वायरल हो रहे हैं Vishal Mega Mart के सिक्योरिटी गार्ड जॉब मीम्स

Vishal Mega Mart Viral Security Guard Job Memes: सोशल मीडिया में कब क्या वायरल और ट्रेंड हो जाए नहीं कहा जा सकता है, जैसे इस समय एक मीम बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, यह वायरल मीम्स हैं विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गॉर्ड जॉब मीम्स। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स सब जगह ही यह मीम वायरल हो रही है। यहाँ तक की लोग chatGPT में AI में भी तस्वीरें बनवा रहे हैं।

आखिर कैसे वायरल हुआ यह मीम्स

इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के अनुसार पिछले ही महीने एक अप्रैल को विशाल मेगा मार्ट ने, सिक्योरिटी गार्ड की जॉब के लिए एक रिटेन एग्जाम आयोजित किया था। जिसमें करेंट अफेयर्स, इंग्लिश और राज्य की भाषा के अनुसार ही सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट की परीक्षा भी आयोजित की गई थी। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए शूटिंग और मार्शल आर्ट को सबसे पहले प्राथमिकता दी गई थी। सोशल मीडिया में बनने वाले वीडियो में इस परीक्षा को और ज्यादा टफ दिखाया और बताया जाता है।

हालांकि पोस्ट एक अप्रैल को लेकर है, इसीलिए यह माना जा सकता है, इसका संबंध अप्रैल फूल डे से है। बल्कि वास्तविकता से इसका कोई संबंध नहीं है।

नेटिजंस ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की तुलना यूपीएससी की

इस पोस्ट के वायरल होते ही, सोशल मीडिया में विशाल मेगा मार्ट वाले सिक्योरिटी गॉर्ड की मीम्स की बाढ़ आ गई। मेमर्स और नेटिजंस इस परीक्षा की तुलना यूपीएससी से करने लगे, और सोशल मीडिया में तरह-तरह के कंटेन्ट बनाए जाने लगे। कुछ में यूपीएससी, नीट को छोड़कर विशाल मेगा मार्ट वाले सिक्योरिटी गॉर्ड की तैयारी करते हुए बताया गया है। कुछ में विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गॉर्ड के तौर पर सलेक्ट हो जाने के कई तरह के मीम्स हैं।

विराट कोहली पर भी बना Vishal Mega Mart सिक्योरिटी गार्ड जॉब मीम्स

मेमर्स ने सेलिब्रिटीज को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी मीम्स बनाए, इसी कड़ी में सन्यास के बाद क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को भी नहीं छोड़ा और उनका विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड जॉब मीम्स बना डाला, जो सोशल साइट्स में जमकर वायरल हो रहे हैं।

मजाक ही सही लेकिन देश की बेरोजगारी को बयां करता है

हालांकि भले ही यह वायरल पोस्ट और मीम्स मजाक में ही बनाए जा रहे हैं। लेकिन वास्तविकता में यह देश में बढ़ बेरोजगारी की हकीकत को भी बयां कर रहे हैं। जहाँ एक प्यून की जॉब के लिए निकली हुई वैकेंसी के लिए, इंजीनियरिंग और पीएचडी डिग्रीधारी आवेदकों द्वारा भी आवेदन किया जाता है।

कितनी है विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गॉर्ड की सैलरी

कई जॉब पर आधारित वेबसाइट्स को खंगालने के बाद पता चलता है कि आखिर विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गॉर्ड की सैलरी कितनी है। सिक्योरिटी गॉर्ड फ्रेशर्स को 9 से 12 हजार तक सैलरी मिलती है। एक्सपीरियंस वाले लोगों को 13 हजार से लेकर 18 हजार तक सैलरी मिलती है। जबकि सिक्योरिटी सुपरवाइजर्स को 19 हजार से 25 हजार की सैलरी अनुमानतः मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *